पैसे के लेनदेन को लेकर व्यापारी को बंधक बनाकर मारपीट करने का आरोप
रुड़की कोतवाली क्षेत्र के सिविल लाइन निवासी
अनिल अरोड़ा नाम के एक व्यापारी ने सचिन
बत्रा नाम के व्यक्ति पर अपने घर में बंधक
बनाकर घंटे तक मारपीट करने का आरोप
लगाया है अनिल अरोड़ा का आरोप है कि सचिन
बत्रा के द्वारा 26 अप्रैल को उन्हें जादूगर रोड
स्थित अपने घर बुलाया गया था जहां पर सचिन
बत्रा के द्वारा अपने साथियों के साथ मिलकर
उन्हें बंधक बना लिया गया और जबरदस्त तरीके
से उनके साथ मारपीट की गई है अनिल अरोड़ा
आज अपने परिवार के साथ रुड़की कोतवाली
पहुंचे थे जहां पर उन्होंने पुलिस को तहरीर देकर
आरोपी सचिन बत्रा पर कार्यवाही की मांग की है पुलिस फिलहाल मामले की जांच कर रही है