
सोनिया सैनी की खास रिपोर्ट
आज वरिष्ठ नागरिक परिषद संस्था द्वारा एक स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया, इस शिविर मे एम्स ऋषिकेश के आंखों, हड्डी रोग विशेषज्ञ एवं फिजियोथेरेपी के विशेषज्ञ डाक्टरों द्वारा रुड़की की जनता विशेष रूप से वरिष्ठ नागरिकों की सुविधा एवं सही उपचार हेतु शिविर का आयोजन सिविल लाइंस स्थित देवाश्रम में किया
गया। जिसमें 150 से अधिक वरिष्ठ नागरिकों एवं आम नगर वासियों ने लाभ उठाया। इस अवसर पर वरिष्ठ नागरिक परिषद के सचिव विकास गोयल ने कहा कि परिषद का उद्देश्य वरिष्ठ नागरिकों की सेवा करना है और इस प्रकार के कैंप लगाकर इस उद्देश्य की पूर्ति होती है, डॉ मदुराका सक्सेना ने कहा कि परिषद द्वारा भविष्य में भी इस प्रकार के कैंप लगाए जाते रहेंगे, इस अवसर पर सुभाष सरीन ने कहा कि यह बहुत ही प्रेरणादायक कार्य है हम सभी को अपने स्वास्थ्य की जांच समय-समय पर कराते रहना चाहिए, बीना सिंह ने कहा कि हमें अपने स्वास्थ्य को प्राथमिकता देनी चाहिए और इस प्रकार के कैंप परिषद द्वारा भविष्य में भी लगाए जाते रहेंगे, पूजा नंदा वरिष्ठ नागरिक परिषद द्वारा इस प्रकार के कैंप लगाने की सराहना की , इस अवसर पर डॉ रिद्धि लखानी अर्थोमोलोजी, आर्तरा चटोपाध्याय सीनियर डाक्टर आरमोपेडल, डॉ किरण बाला, जूनियर रेजिडेंट डॉ. मालिक, आर्थोपोमोलोजी,महिपाल चौहान आई बैंक मैनेजर, बिन्दिया भाटिया आई डोनेशन कन्सलर, प्रदीप मंगवा आपटोमोटरी ईएनटी, रेखा पंवार नेत्र विशेषज्ञ एवं फिजियोथेरेपी डॉ दिनेश शर्मा ने चिकित्सा परीक्षण कर उचित सलाह से सभी लाभार्थियों को
स्वस्थ रहने के दिशा निर्देश दिए। इस अवसर पर अध्यक्ष विनोद शर्मा, सचिव डॉ विकास गोयल, वीके भार्गव, पीयूष शर्मा, रमेश रावल, कार्यक्रम संयोजक, प्रेम सरीन, प्रो कमलेश चन्द्रा, हर्ष प्रकाश काला, बीना सिंह, डॉ मधुराका सक्सेना, प्रमोद सैनी, आर पी सिंह, डॉ भीष्म कुमार ,श्रुश्री जनक कोहली, प्रो. राजेश चन्द्रा का विशेष सहयोग रहा। कार्यक्रम में दिलीप प्रधान, सुभाष सरीन, एमएल गुप्ता, एपी चमोली, कुसुम गुप्ता, दीपक गुप्ता का विशेष योगदान रहा। शिविर में सभी व्यवस्थाएं उपलब्ध कराने के लिए संस्था के सभी सदस्यों ने डॉ नवनीत अरोड़ा का आभार व्यक्त किया। शिविर में रोटरी अध्यक्ष अशोक अरोड़ा, नव नियुक्त अध्यक्ष वन्दना मोहन, रोटरी आरसीसी अध्यक्ष पूजा नंदा ,सचिव वीके जैन, प्रेम मोहन, कर्नल एमपी शर्मा, संजीव सैनी. पंकज नंदा , दिनेश कौशिक,वार्ड पी सिंह आदि उपस्थित रहे।