हल्द्वानी। परिवहन विभाग द्वारा शहर में 19 टीमों के साथ की गई सघन छापेमारी ने वाहन चालकों और आम जनता में खलबली मचा दी। इस कार्रवाई के दौरान 50 से अधिक गाड़ियों को नियमों के उल्लंघन का हवाला देते हुए आरटीओ कार्यालय ले जाया गया और उनके खिलाफ कार्रवाई की गई। हालांकि, विभाग की इस कार्रवाई को लेकर वाहन चालकों ने कड़ी आपत्ति जताई है। कई चालकों ने आरोप लगाया कि बिना किसी कारण उन्हें गाड़ियों समेत उठाकर आरटीओ कार्यालय ले जाया गया। कुछ ने कहा कि उनकी गाड़ियां खाली थीं, फिर भी चालान किया गया। यात्रियों और राहगीरों को भी इस कार्रवाई से परेशानी झेलनी पड़ी।