रुड़की के भगवानपुर थाना क्षेत्र के टोल प्लाजा के पास सोमवार की रात रुड़की से अपने घर सिकंदरपुर भैंसवाल जा रहे हसरत पुत्र ताहिर नाम के युवक की बाइक को एक तेज रफ्तार पिकअप वाहन ने टक्कर मार दी है। यह टक्कर इतनी जबरदस्त थी की बाइक सवार हसरत की मौके पर ही मौत हो गई है। जिसके बाद हसरत के परिजनों ने सिविल अस्पताल में तोड़फोड़ कर डॉक्टर के साथ गाली गलौच करते हुए मारपीट की है। डॉक्टर के साथ हुई मारपीट की यह घटना इमरजेंसी वार्ड में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है बता दे की सिकंदरपुर भैंसवाल गांव निवासी हसरत नाम का एक युवक रुड़की के एक निजी अस्पताल में काम करता था। बीती रात वह काम खत्म कर वापस अपने घर लौट रहा था। टोल प्लाजा के पास पहुंचने पर एक तेज रफ्तार पिकअप वाहन ने हसरत की बाइक को टक्कर मार दी। जिस कारण हसरत की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने हसरत के शव को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल भेज दिया। जहां पर कुछ देर बाद हसरत के परिजन भी पहुंच गए। जिन्होंने सिविल अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में तोड़फोड़ और गाली गलौज करते हुए डॉक्टर के साथ मारपीट की है। इस मारपीट में इमरजेंसी वार्ड में तैनात डॉक्टर एजाज घायल हो गए है।डॉक्टर के साथ की जा रही गाली गलौच और मारपीट की यह घटना वार्ड में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। जिसका एक विडियो आज सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। सीसीटीवी विडियो में एक युवक गुंडागर्दी करते हुए डॉक्टर के साथ गाली गलौच कर रहा है। जबकि उसके साथी उसे पकड़कर इमरजेंसी वार्ड से बाहर लेकर जाते हुए दिखाई दे रहे है। तभी युवक अचानक ही वार्ड में आता है और कुर्सी उठाकर डॉक्टर पर फैंककर मारता हुआ दिखाई देता है। इस वार में डॉक्टर बाल बाल बच जाते है। लेकिन कुर्सी मेज पर लगती है। जिस कारण मेज का शीशा टूट जाता है। इतना ही नहीं यह युवक फिर से डॉक्टर के पास पहुँच जाता है। जिसके बाद आरोपी युवक डॉक्टर पर ताबड़तोड़ घूंसे बजा देता है। डॉक्टर पर हुए इस हमले में डॉक्टर एजाज घायल हो जाते है। जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर किसी तरह मामला शांत करती है। जिसके बाद पीड़ित डॉक्टर एजाज के द्वारा पुलिस को तहरीर देकर आरोपी पर कार्यवाही की मांग करते है। एसपी देहात शेखर चन्द्र सुयाल ने आज बातचीत में बताया की आरोपी पर कार्यवाही करने की तैयारी की जा रही है।