रुड़की की गंगनहर कोतवाली क्षेत्र के सालियर गांव के पास प्लास्टिक के समान के एक गोदाम में देर रात अचानक ही आग लग गई। कुछ ही देर में आग ने अपना विकराल रूप धारण कर लिया। जिसके बाद फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियों को मौके पर बुलाना पड़ा है। कई घंटे की मेहनत के बाद फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पा लिया है। आग लगने की इस घटना में गोदाम में रखा लाखों का सामान जलकर राख हो गया है।
बता दे की सोमवार की देर रात सालियर के पास प्लास्टिक के समान के एक गोदाम में अचानक ही आग लग गई। आसपास के लोगों ने आज को बुझाने का प्रयास किया। लेकिन प्लास्टिक का सामान होने के कारण सफलता नहीं मिली। जिसके बाद फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची। जिसके बाद कई घंटों की मेहनत के बाद आग पर काबू पा लिया गया। आग लगने की इस घटना में गोदाम में रखा प्लास्टिक का लाखों का सामान जलकर राख हो गया है। आग लगने की इस घटना में अच्छी बात यह रही है कि कोई व्यक्ति घायल नहीं हुआ है।