खत्री पंजाबी सभा रुड़की द्वारा चिकित्सा जांच शिविर, एवं रक्तदान शिविर का आयोजन, रुड़की विधायक प्रदीप बत्रा रहे उपस्थित
प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर नरेश मल्होत्रा एवं कैंसर रोग विशेषज्ञ डॉक्टर अनिल धर का रुड़की पहुंचने पर भव्य स्वागत कार्यक्रम, रुड़की विधायक प्रदीप बत्रा रहे उपस्थित
खत्री पंजाबी सभा, रुड़की द्वारा एक चिकित्सा जांच शिविर एवं रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया इस अवसर पर खत्री सभा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ नरेश मल्होत्रा के रूड़की की पहुंचने पर भव्य स्वागत कार्यक्रम भी रखा गया कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे रुड़की विधायक प्रदीप बत्रा ने कहा कि खत्री सभा द्वारा हमेशा समाज सेवा के कार्य किए जाते रहे हैं आज इस चिकित्सा जांच शिविर में दिल्ली से पहुंचे विश्व विख्यात कैंसर स्पेशलिस्ट डॉ अनिल कुमार धर द्वारा रुड़की तथा आसपास के क्षेत्र से पहुंचे कैंसर से पीड़ित मरीजों की निशुल्क जांच कर परामर्श दिया गया है एवं प्राथमिक उपचार दिया गया है इसके लिए मैं सभा के अध्यक्ष डॉ एन डी अरोड़ा तथा समस्त टीम को बधाई देना चाहूंगा इस अवसर पर सभा के प्रदेश अध्यक्ष एवं काशीपुर के विख्यात सर्जन डॉक्टर नरेश मल्होत्रा ने कहा कि इस प्रकार के कैंप द्वारा रुड़की के क्षेत्र वासियों को अवश्य लाभ प्राप्त होगा उन्होंने आज रक्तदान करने वाली रक्त वीरों को शुभकामनाएं दी, कैंसर विशेषज्ञ डॉक्टर ए के धर ने कहां की समय रहते कैंसर की जांच करवा लेने से उसको पूर्ण रूप से सही किया जा सकता है उन्होंने युवाओं तथा सभी लोगों से धूम्रपान मद्यपान तंबाकू इत्यादि को सेवन न करने की सलाह दी जिससे कैंसर जैसी घातक बीमारियों से बचा जा सकता है मैंगलोर के विख्यात डॉक्टर रविंद्र कपूर ने सभा के पदाधिकारीयो को सुन्दर आयोजन के लिए शुभकामनाएं दी, इस अवसर पर मंचासीन सभी अतिथियों का सभा के पदाधिकारीयो डाक्टर एन डी अरोड़ा, सचिव सुरेश आनंद संरक्षक एडवोकेट राकेश कपूर, एच एम कपूर, रवि कपूर, प्रदीप सचदेव , पूजा नंदा, पंकज नंदा द्वारा पुष्प गुच्छ और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया, कार्यक्रम का संचालन रेलवे बोर्ड सदस्य पूजा नंदा ने किया कार्यक्रम में उपस्थित रहने वालों में डॉक्टर अंकित अरोरा ,अश्वनी हांडा, आरोग्यम से डॉक्टर एम के श्रीवास्तव, सिविल अस्पताल से बाल रोग विशेषज्ञ डॉक्टर ए के मिश्रा, राम मंदिर समिति के अध्यक्ष जगदीश मेहंदी रता, माधव सेवा मंडल के अध्यक्ष उमेश कोहली, पवन सचदेव,जगदीश सेतीया , शरद मल्होत्रा, रमेश भूटानी, राजेश नरूला, शिवम गोयल, रवि कपूर, आभा कपूर, समीर मेहरोत्रा ,तुषार आनंद ,आशु आनंद, आदि पंजाबी समाज के अनेक संस्थाओं के वरिष्ठ पदाधिकारी गण एवं समाजसेवी उपस्थित रहे अंत में डॉक्टर एनडीए अरोड़ा ने कार्यक्रम में पहुंचे सभी वरिष्ठ पदाधिकारी गणों का धन्यवाद दिया