संदिग्ध हालत में एक युवती हुई लापता पुलिस ने दर्ज की गुमशुद की
रुड़की की मंगलौर कोतवाली पुलिस को
पुरकाजी थाना क्षेत्र निवासी एक महिला ने
तहरीर देकर बताया कि उनकी पुत्री गुरुकुल
नारसन स्थित एक कॉलेज में पढ़ती है 24 में को
वह 18 साल की हो गई इसके बाद शुक्रवार को
वह घर से कॉलेज के लिए निकली थी इसके बाद
वह वापस लौटकर नहीं आई पीड़ित महिला ने
पुलिस से अपनी पुत्री को तलाश करने की पुलिस
ने तहरीर के आधार पर आज युक्ति की गुमशुद
की दर्ज कर ली है और उसकी तलाश शुरू कर
दी है