
घर में पे इन गेस्ट खोलकर लड़कों को रखने पर क्षेत्रवासियों का गुस्सा फूट पड़ा। लोगों ने मौके पर जमकर हंगामा किया साथ ही पुलिस को तहरीर देकर मामले में कारवाई की मांग की। आरोप है कि घर में रहने वाले दर्जनों लड़के हर समय खिड़कियों और बालकोनी में खड़े रहते है और आने जाने वाली लड़कियों पर फब्तियां कसते हैं। वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने मकान मालिक से पूछताछ कर सत्यापन आदि करवाए जाने की जानकारी ली।
मामला गंगनहर कोतवाली क्षेत्र के रामनगर की गली नंबर 2 का है जहां एक मकान मालिक के द्वारा अपने घर में (पीजी) खोला है और उसमें दर्जन भर से अधिक लड़कों को रखा है। इस पर कॉलोनी के लोगों ने जमकर हंगामा काटा। लोगों का कहना है कि कॉलोनी में रहने वाले लोग अक्सर इन लड़कों से परेशान रहते हैं।क्योंकि जो लड़के इस घर में रहते हैं वह सभी घर की छत और बालकनी में खड़े होकर आने जाने वाली लड़कियों को ताकते रहते हैं। उनका कहना है कि कॉलोनी में इस तरह के रहने वाले लड़कों का रहना उचित नहीं है क्योंकि उनकी भी घर में बहू बेटियां रहती है। उन्होंने उक्त मकान मालिक को लड़कों से तुरंत आवास खाली करवाने की बात कही।