श्री मारवाड़ कन्या पाठशाला इण्टर कालेज रूड़की छावनी हरिद्वार की राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) की इकाई 0546 के सात दिवसीय विशेष शिविर का समापन समारोह विधिवत रूप से स्वयं सेविकाओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति के साथ किया गया। विद्यालय में मुख्य अतिथि के रूप में जिला हरिद्वार के समन्वयक डॉक्टर एसपी सिंह जी एवं श्री प्रदीप अग्रवाल कैंट बोर्ड रुड़की के चेयरमैन एवं डॉक्टर भोपाल सिंह सैनी उत्तराखंड माध्यमिक शिक्षक संघ के संरक्षक, श्रीमान अशोक शर्मा आर्य उत्तराखंड माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रांतीय प्रवक्ता और आर एन आई इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य , श्रीमान प्रदीप त्यागी जी शिक्षा सदन इंटर कॉलेज मेहवड़ कला और उत्तराखंड प्रदेश संयोजक भारतीय जनता पार्टी उत्तराखंड एवं उत्तराखंड माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष , श्रीमान जितेंद्र सिंह पुंडीर उत्तराखंड माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रांतीय कोषाध्यक्ष, श्री वीरेंद्र सिंह नगर अधिशासी अधिकारी प्रभारी ग्राम प्रधान ढंडेरा रुड़की, श्री जयचंद गोयल प्रबंध समिति के सदस्य, विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती भारती अग्रवाल जी सभी के द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर शिविर का समापन समारोह किया गया। सर्वप्रथम राष्ट्रीय सेवा योजना का लक्ष्य गीत गाकर समापन समारोह का प्रारंभ किया गया।
श्रीमान प्रदीप त्यागी जी उत्तराखंड माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष तथा उत्तराखंड प्रदेश संयोजक भारतीय जनता पार्टी उत्तराखंड द्वारा स्वयं सेविकाओं से सेवा कार्यों में हमेशा अग्रणी अग्रणी रहने का आह्वान किया उनके द्वारा स्वयं से पहले आप मंत्र को जीवन में साधने के लिए प्रेरित किया गया
श्रीमान अशोक शर्मा आर्य उत्तराखंड माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रांतीय प्रवक्ता और आर एन आई इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य ने बताया कि स्वयं सेविकाओं ने शिविर में नशा मुक्ति, निरक्षरता तथा कई बुराइयों के प्रति लोगों को जागरूक करने का पुनीत कार्य किया है उन्होंने स्वयं सेविकाओं को गुरु मंत्र देते हुए कहा कि परिश्रम ही हर सफलता की कुंजी है उनके द्वारा कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती अनु शर्मा और स्वयं सेविकाओं को शिविर में कड़ी मेहनत करने के लिए बधाई दी।
श्रीमान जितेंद्र सिंह पुंडीर उत्तराखंड माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रांतीय कोषाध्यक्ष द्वारा स्वयं सेविकाओं द्वारा किए गए सेवा कार्यों एवं अनुशासन की प्रशंसा की गई एवं उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना के शिविर में छात्राओं को त्याग, नैतिकता, परोपकार जैसे सद्गुणों को सिखाते हैं उन्होंने कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती अनु शर्मा को शिविर के सफल आयोजन पर बधाई दी।
राष्ट्रीय सेवा योजना हरिद्वार के समन्वयक द्वारा बताया गया कि प्रत्येक छात्र में कोई ना कोई प्रतिभा छिपी होती है आवश्यकता है उसे प्रतिभा को पहचान और सामान्य की सहयोग से राष्ट्रीय सेवा योजना के माध्यम से छात्रों का सर्वांगीण विकास संभव होता है उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना का लाभ छात्राओं को भविष्य में बहुत होता है आने वाली विभिन्न प्रतियोगी परीक्षा में राष्ट्रीय सेवा योजना के प्रमाण पत्र तथा शिक्षा बहुत मददगार से होती है और कार्यक्रम के सफल संचालन के लिए श्रीमती अनु शर्मा को प्रोत्साहित किया।
विद्यालय की प्रधानाचार्य श्रीमती भारती अग्रवाल जी द्वारा कार्यक्रम अधिकारी अनु शर्मा के द्वारा 7 दिन तक अच्छी तरह से किए गए कार्य के लिए सराहना की गई और उनके कार्य के प्रशंसा की गई तथा उनके कार्यों के लिए उन्होंने प्रोत्साहन भी किया और प्रतिवर्ष इसी तरह कार्य करते करने के लिए उन्हें बधाई भी दी।
कार्यक्रम के अगले चरण में कार्यक्रम अधिकारी अनु शर्मा के द्वारा राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय विशेष शिविर में पूरे सप्ताह प्रतिदिन किए गए सेवा कार्यों के विवरण की रिपोर्ट प्रस्तुत की गई जिसमें शिविर के दौरान स्वयं सेविकाओं द्वारा की गई गतिविधियों पर प्रकाश डाला श्रीमती अनु शर्मा द्वारा मुख्य एवं विशेष अतिथि का स्वागत करते हुए यह भी कहा कि एनएसएस सामुदायिक सेवाओं में हमेशा अग्रणी रहा है एवं सेवक के व्यक्तिगत रूप से और एक समूह के रूप में भी बढ़ाने में मदद करता है उन्होंने राष्ट्रीय सेवा योजना के लक्ष्य गीत को अपने जीवन में शामिल करने के लिए प्रेरित किया उन्होंने कहा कि समाज में बदलाव समाज बदलाव एक दिन में नहीं आता परंतु लगातार प्रयत्न करने से बदलाव निश्चित होगा उन्होंने यह भी कहा कि हम सभी अपने-अपने सहयोग से समाज की समस्याओं का निदान करेंगे और लाखों को लोगों को जागरूक करेंगे। सात दिवसीय विशेष शिविर आयोजित करने से स्वयं सेविकाओं के अंदर एक नेतृत्व करने का भाव विकसित होता है उन्होंने यह भी बताया कि व्यक्ति का कल्याण समाज के कल्याण पर निर्भर करता है इसलिए राष्ट्रीय सेवा योजना हमेशा पूरे समाज के हित और उत्थान के लिए कार्य किया है उन्होंने यह भी बताया कि एनएसएस गतिविधियों के तहत विभिन्न कार्यों के लिए सुरक्षा से स्वयं सेविकाओं को आत्मविश्वास बनाने नेतृत्व कुशल विकसित करने और जीवन के विभिन्न क्षेत्रों से अलग-अलग लोगों के बारे में जानकारी मिलती है साथ ही श्रीमती अनु शर्मा द्वारा स्वयं सेविकाओं के द्वारा किए गए सेवा कार्य के प्रशंसा करते हुए राष्ट्रीय सेवा योजना के का लक्ष्य गीत गाकर समापन किया और श्रीमती अनु शर्मा द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित सभी सदस्यों का धन्यवाद किया।
कार्यक्रम के अंत में विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती भारती अग्रवाल जी ने स्वयं सेविकाओं को अनुशासन के साथ अपने लक्ष्य को प्राप्त करने की बात कही और तथा देश हित में अपने सर्वोच्च त्याग करने की बात कही गीता के संदेश को जीवन में ढालकर कर्म योगी बनाकर अपने लक्ष्य को प्राप्त करने की बात कही तथा सात दिनों से विशेष् शिविर को सफलतापूर्वक संपन्न करने और शिविर को सफल बनाने के लिए कार्यक्रम अधिकारी अनु शर्मा एवं स्वयं सेविकाओं तथा सहयोगी अध्यापकों को ढेर सारी बधाई दी और उन्होंने कार्यक्रम अधिकारी अनु शर्मा को इसी तरह अपने जीवन में आगे बढ़ते रहिए ऐसा कहकर प्रोत्साहन किया।
इस अवसर पर सहायक कार्यक्रम अधिकारी श्रीमत रीतू यादव, कुमारी अनुराधा , श्रीमती बबीता त्यागी, श्रीमती निधि शर्मा, श्रीमती गायत्री शर्मा, श्रीमती कौशिकी, कुमारी वैशाली, कुमारी स्मिता चन्द शिविर में उपस्थित थे विद्यालय की उपस्थित सभी अध्यापिकाओं ने भी कार्यक्रम अधिकारी अनु शर्मा एवं स्वयं सेविकाओं को कड़ी मेहनत और शिविर को सफल बनाने के लिए बधाई दी।