![](https://www.indiakhabar9.com/wp-content/uploads/2024/12/IMG-20241215-WA0028-1024x768.jpg)
सट्टा खिला रहे एक स्टोरी को पुलिस ने किया गिरफ्तार सट्टा पर्ची और नगदी की बरामद
रुड़की कोतवाली पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है पुलिस ने अवैध सट्टे के खिलाफ चलाई जा रहे अभियान के चलते मछली मोहल्ला निवासी गुल चमन पुत्र गुलजार नाम के एक स्टोरी को शमशान घाट के पास से गिरफ्तार कर लिया है गुल चमन के द्वारा श्मशान घाट के पास सट्टा खिलाया जा रहा था पुलिस ने गुल चमन के पास से सट्टा सामग्री और 1410 रुपए की नगदी बरामद कर ली है पुलिस के द्वारा गुलशन के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज कर लिया गया है पुलिस के द्वारा आज रविवार को करीब 2:00 बजे प्रेस नोट जारी कर मामले की जानकारी दी गई है