रुड़की के कृष्ण नगर में रुड़की से वरिष्ठ कांग्रेसी नेता सचिन गुप्ता और उनकी धर्मपत्नी पूजा गुप्ता द्वारा निशुल्क नेत्र मेडिकल कैंप लगाया गया कैंप में आंखों के विशेषज्ञ और रुड़की के जाने-माने डॉक्टर अर्पित सैनी सहित अन्य डाक्टर भी निशुल्क सेवा करते नजर आए कैंप में सैकड़ो लोगों ने आंखों का चेकअप कराया और स्वत संबंधित चेकअप करा कर निशुल्क मेडिसिन का लाभ उठाया
सचिन गुप्ता ने बताया कि वह लंबे समय से इस तरह के कैंप लगातार लगाते आ रहे हैं
और कावड़ के दौरान भी शिव भक्तों की सेवा हेतु पिछले 3 साल से अपने स्वर्गीय पिताजी के नाम से कैंप लगा रहे जिसमें लाखों शिव भक्तों की भोजन और सोने की व्यवस्था से लेकर नाश्ते पानी की भी व्यवस्था की जाती है
इस दौरान सचिन गुप्ता की पत्नी पूजा गुप्ता ने ने बताया कि यह निशुल्क कैंप जब तक ईश्वर चाहेगा हम कैंप लगाते रहेंगे और स्वास्थ्य का सही होना इंसान के लिए बहुत जरूरी है और हम सब को चाहिए की जहां स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध नहीं है वहां पर स्वास्थ्य सेवाएं पहुंचाएं और इश्वर ने हमें अगर इस लायक बनाया है की हम दुसरो की मदद कर सकते हैं तों हमें चाहिए की जितना हो सके गरीब भाई बहनों की मदद करें
इस दौरान डॉक्टर अर्पित सैनी ने बताया कि कैंप में नसों के मरीज और सर्दी जुकाम के मरीज ज्यादा आ रहे हैं और 300 से ज्यादा रजिस्ट्रेशन हो चुके हैं डॉ अर्पित सैनी ने कहा कि कैंप में आकर मरीज को यह पता चल जाता है कि उनको क्या बिमारी है और गरीब आदमी सरकार की योजना जैसे आयुष्मान कार्ड से अपना इलाज करा सकता है