मंगलौर: UPCL विजिलेंस टीम, पीएससी बल के साथ मंगलौर कोतवाली क्षेत्र में पहुंची। जहा विजिलेंस टीम ने रूड़की ग्रामीण डिविजन के अंतर्गत उपखंड मंगलौर और उपखंड झबरेड़ा के कुछ गांवों में विद्युत चोरी रोकने के लिए छापेमारी अभियान चलाया। इस दौरान थिथकी, गदरजुड़डा, टिकौला कलां, और मानकपुर आदमपुर में छापेमारी की गई। कार्रवाई के दौरान कुल 110 बिजली चोरी के मामले पकड़े गए जिनमे थिथकी में 28, गदरजुड़डा में 33, टिकौला कलां में 25 और मानकपुर आदमपुर में 14 मामले सामने आए। छापेमारी के दौरान ग्रामीणों ने विजिलेंस टीम को कार्रवाई से रोकने का प्रयास किया। कुछ स्थानों पर टीम के साथ धक्का-मुक्की भी हुई। हालांकि, मौके पर तैनात पीएससी बल ने लाठियां फ़टकार कर ग्रामीणों को तितर-बितर किया, जिससे अभियान को सुचारू रूप से पूरा किया जा सका। इस अभियान का नेतृत्व विजिलेंस टीम के अधिशासी अभियंता ई. अरुण कांत और ग्रामीण डिविजन के अधिशासी अभियंता ई. विनोद कुमार पांडे ने किया। उनके साथ पुलिस निरीक्षक मारूत साह और उपनिरीक्षक संजय त्यागी पीएससी बल के साथ मौजूद रहे। इस दौरान सहायक अभियंता ई. हनुमान सिंह रावत, ई. धनंजय, ई. विकास, ई. रोबिन सिंह मनोरिया, उपखंड अधिकारी ई. गुलशन बुलानी (लंढौरा), ई. अनुभव सैनी (मंगलौर), ई. मोहम्मद रिजवान (झबरेड़ा) जेई ईश्वर चंद, मुकेश कुमार, अशोक कुमार, फैज मोहम्मद, विकास कुमार, संजना सिंह मौजूद रहे।