रुड़की मंगलौर क्षेत्र के अंतर्गत कल मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी जी के आवास पर सभी क्षेत्र के प्रधानों को बुलाया गया और सभी को सम्मानित किया गया जिसमें गांव के प्रधान जुल्फुकार को गांव में विकास करने को लेकर सम्मानित किया गया 2 साल के कार्यकाल में दो करोड़ का कार्य करने पर सम्मानित किया गया उसे समय सभी गांव वालों से जो वादे किए थे उन्होंने वह अपने वादे सच कर दिखा रहे हैं यह काम सुहानी है गांवो में सभी प्रधान के कार्यों से सभी ग्रामीण खुश हैं और एक खुशी की लहर है जुल्फकार करने कहा कि मैं आगे भी इसी तरह विकास के कार्य करता रहूंगा गांव वालों को कभी कहने का मौका नहीं दूंगा उससे पहले मैं गांव में अपने अस्तर से जो भी कार्य होंगे पूर्ण रूप से करूंगा