
- रुड़की के गंग नहर कोतवाली पुलिस को बड़ी
सफलता हाथ लगी है पुलिस ने सालियर गांव
निवासी आमिर पुत्र नूर हसन मुकीम पुत्र फैयाज
और शादाब पुत्र लिफाकत नाम के तीन बाइक
चोरों को तेली वाला गांव के पास से गिरफ्तार
कर लिया है जिनके पास से पुलिस ने चोरी की
गई दो बाइक बरामद कर ली है
बता दे की क्षेत्र में अलग-अलग जगह से बाइक चोरी होने पर गंग नहर कोतवाली में मुकदमे दर्ज किए गए थे इसके बाद पुलिस ने चोरों की तलाश शुरू कर दी थी जिसके बाद देर रात पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर दिल्ली वाला गांव के पास से अमीर मुकीम और शादाब नाम के तीन बाइक चोरों को गिरफ्तार कर लिया है जिनके पास से पुलिस ने चोरी की गई तीन बाइक भी बरामद कर ली है पुलिस पुलिस के द्वारा आज प्रेस नोट जारी कर मामले की जानकारी दी गई है