रुड़की कोतवाली पहुंच कर ज्वालापुर निवासी
एक व्यक्ति ने आज पुलिस को बताया कि वह
टैक्सी में सवार होकर दिल्ली जा रहे थे हरिद्वार
रोड पर टैक्सी खराब हो गई जिसके बाद टैक्सी
चालक टैक्सी को ठीक करने लगा तभी उन्होंने
5 लाख रुपए की नगदी से भरा बैग टैक्सी की
टिक्की पर रख दिया कभी किसी अज्ञात चोर के
द्वारा बैग चोरी कर लिया गया इसके बाद टैक्सी
ठीक होने पर वह दिल्ली के लिए रवाना हो गए
नारसन पहुंचने पर उन्हें बैग की याद आई इसके
बाद वह मौके पर पहुंचे लेकिन बैग का कुछ
भी पता नहीं चल पाया है पुलिस ने भी मौके पर
पहुंचकर बैग की तलाश की लेकिन बैग का
पता नहीं चल पाया है पुलिस अब आसपास लगे
सीसीटीवी कैमरे के जरिए बैग की तलाश कर
रही हैं