रुड़की के गंगनहर कोतवाली क्षेत्र मे आजाद नगर चौक के पास बीती शाम बाइक सवार युवकों ने जीत के गांव निवासी दो भाइयों पर लाठी डंडों से हमला कर दिया था इस हमले में दोनों भाई घायल हो गए थे जिनको उपचार के लिए सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया था इस हमले का एक वीडियो आज सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है जिसमें बाइक सवार युवक दो भाइयों पर लाठी डंडों से हमला करते हुए नजर आ रहे हैं बता दे की खेत के गांव निवासी अमित अपने भाई के साथ आजाद नगर चौक के पास से गुजर रहे थे तभी अचानक ही बाइक सवारी युवकों ने उन पर लाठी डंडों से हमला कर दिया इस हमले का एक वीडियो हो सोशल मीडिया पर आज वायरल हो गया है जिसमें बाइक सवारी युवक लाठी डंडों से हमला करते हुए नजर आ रहे हैं इस हमले में दोनों भाई घायल हो गए थे जिन्हें उपचार के लिए सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया था जिसके बाद पुलिस को तहरीर देकर आरोपियों पर कार्यवाही की मांग की गई थी पुलिस ने देर रात इस मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया है और आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है