
नगर पंचायत भगवानपुर से भाजपा प्रत्याशी रचित अग्रवाल ने जनसभाओं के साथ साथ क्षेत्र में डोर-टू-डोर जनसंपर्क कर 23 जनवरी को जनता से अपने पक्ष में मतदान करने की आपली की। इस दौरान उन्होंने कहा कि यदि यदि आप सबके आशीर्वाद और प्यार से मैं भगवानपुर नगर पंचायत की अध्यक्ष बना तो भगवानपुर में विकास कार्य के गंगा बहेगी। भगवानपुर क्षेत्र में जो कार्य रह गए हैं उन्हें पूरा करने का पूरा प्रयास करूंगा। उन्होंने कहा कि मेरे लिए सभी धर्म हिन्दू मुस्लिम सिख ईसाई को साथ लेकर चलने का काम करूंगा। वहीं उन्होंने अपने समर्थकों के साथ घर घर जाकर बड़े बुजुर्गों से आशीर्वाद लेते हुए अपने चुनावी निशान कमल के फूल पर मोहर लगाने की अपील की। रुचित अग्रवाल ने कहा कि कस्बे के युवाओं के लिए नये रोजगार की व्यवस्था की जाएगी। कस्बे को चहुमूखी विकास करते हुए घर-घर तक राज्य सरकार, केंद्र सरकार की योजनाओं का लाभ पहुंचाया जाएगा