
कर्मचारियों ने यूपीएस की प्रतियां जलाकर किया विरोध दर्ज
पुरानी पेंशन बहाली राष्ट्रीय आंदोलन एन एम ओ पी एस के राष्ट्रीय अध्यक्ष विजय कुमार बंधु जी के आवाहन पर पूरे भारत में एवं उत्तराखंड की प्रांतीय कार्यकारिणी के आह्वान पर आज 28 फरवरी को सभी कार्यालयों में यू पी एस की प्रतियों को जलाकर कर्मचारियों ने अपना विरोध प्रकट किया । गढ़वाल मंडल के अध्यक्ष विकास कुमार शर्मा के द्वारा जानकारी दी गई कि यूनिफाइड पेंशन स्कीम किसी भी हिसाब से कर्मचारियों के हित में नहीं है । कर्मचारियों के लिए पुरानी पेंशन ही एक विकल्प हो सकता है अन्य कोई नहीं । जनपद प्रभारी सदाशिव भास्कर ने बताया कि पुरानी पेंशन का विकल्प सिर्फ पुरानी पेंशन ही है । महिलाविंग अध्यक्ष रंजीत कौर द्वारा भी यू पी एस का कड़ा विरोध किया गया ।
पुरानी पेंशन बहाली राष्ट्रीय आंदोलन उत्तराखंड जनपद हरिद्वार के जनपद अध्यक्ष सुखदेव सैनी द्वारा जानकारी दी गई कि केंद्र सरकार के द्वारा 23 जनवरी को यूनिफाइड पेंशन स्कीम का ड्राफ्ट जारी किया गया था जिसको कर्मचारी एवं शिक्षकों ने नामंजूर कर दिया है । उन्होंने बताया कि बुढ़ापे में कर्मचारियों को सामाजिक सुरक्षा की आवश्यकता होती है जो सिर्फ पुरानी पेंशन में ही संभव है ।
जिला मंत्री दीपक चौहान द्वारा जानकारी दी गई की यूपीएस में कर्मचारी को अपना अंश भी सेवानिवृति पर प्राप्त नहीं होगा
जिसको एनपीएस में भी बंद नहीं किया गया था । जनपद हरिद्वार के सभी कार्यालयों में यूनिफाइड पेंशन स्कीम का विरोध साधारण पेपर पर नो यू पी एस लिखकर प्रतियों को जलाकर किया गया । खानपुर के ब्लॉक अध्यक्ष बबलू सिंह आधाना रुड़की के ब्लॉक अध्यक्ष सतेंद्र कुमार नारसन के ब्लॉक अध्यक्ष ज्योतिराम बहादराबाद के ब्लॉक अध्यक्ष तारा सिंह एवं लक्सर के ब्लॉक अध्यक्ष कुलदीप सिंह द्वारा जानकारी दी गई कि यू पी एस की प्रतियों को जलाकर ब्लॉक के कर्मचारियों एवं शिक्षकों द्वारा शांतिपूर्ण तरीके से विरोध प्रकट किया गया ।