
रुड़की की गंगनहर कोतवाली क्षेत्र के रामनगर निवासी सोमिल अरोड़ा नाम के एक व्यापारी अपनी दुकान के बाहर गैंगस्टर शमीम को पेशाब करने से मना करना भारी पड़ गया है। गैंगस्टर शमीम ने गुंडागर्दी करते हुए व्यापारी सोमिल अरोड़ा के साथ न सिर्फ मारपीट की है। बल्कि सोमिल अरोड़ा को अपनी कार में डालकर अपहरण का प्रयास भी किया है। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने गैंगस्टर समीम के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है।
बता दे की रामनगर निवासी सोमिल अरोड़ा ने 19 जून को पुलिस को तहरीर देकर बताया कि 16 जून की देर शाम उनकी दुकान के बाहर सफेद रंग की एक कार आकर रुकी थी। कुछ देर बाद एक व्यक्ति कार से उतर दूकान के बाहर आता है। जिसके बाद वह व्यक्ति दुकान के गेट के बाहर पेशाब करने लगता है। दुकान के गेट पर पेशाब करने की गंदी हरकत को देखकर सोमिल अरोड़ा ने पेशाब कर रहे व्यक्ति को मना किया। जिसके बाद पेशाब कर रहे व्यक्ति के द्वारा व्यापारी सोमिल अरोड़ा के साथ मारपीट की गई है। इतना ही नहीं आरोपी के द्वारा सोमिल अरोड़ा को अपनी कार में डालकर अपहरण का प्रयास भी किया गया है। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तहरीर के आधार पर रामपुर निवासी आरोपी गैंगस्टर शमीम के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। इसके साथ ही गैंगस्टर समीम को पुलिस के द्वारा गिरफ्तार भी कर लिया गया है। पुलिस के द्वारा आज शुक्रवार को करीब तीन बजे प्रेस नोट जारी कर बताया गया है कि गैंगस्टर समीम अपराधी किस्म का व्यक्ति है। जिस पर पहले से ही करीब आधा दर्जन मुकदमे दर्ज है। पुलिस फिलहाल मामले की जांच कर रही है।