
रुड़की की सिविल लाइन कोतवाली क्षेत्र के मछली मोहल्ले में एक मीट की दुकान पर खुलेआम गौमांस बेच रहे सती मोहल्ला निवासी मोहम्मद शादाब पुत्र मोहम्मद मुर्तजा और माहीग्रान निवासी उमर गुल पुत्र फुरकान नाम के दो गौ तस्करों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। जिनके पास से 210 किलो गौमांस और गौकशी के उपकरण बरामद कर लिए है।बता दे की पुलिस को सूचना मिली थी की मोहम्मद शादाब और उमर गुल ने मिलकर गौकशी की है। जानकारी मिली थी की गौकशी करने के बाद मोहम्मद शादाब और उमर गुल मछली मोहल्ला स्थित दुकान पर खुलेआम गौमांस बेच रहे है। सूचना मिलते ही पुलिस के द्वारा दुकान पर छापा मारा गया। जहां से पुलिस ने मोहम्मद शादाब और उमर गुल को गिरफ्तार कर लिया है। इसके साथ ही पुलिस के द्वारा मौके से 210 किलो गौमांस और गौकशी के उपकरण भी बरामद कर लिए गए है। पुलिस के द्वारा दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस के द्वारा आज गुरुवार को करीब 4:00 बजे प्रेस नोट जारी कर मामले की जानकारी दी गई है।