रुड़की कोतवाली क्षेत्र की डिफेंस कॉलोनी में विकास त्यागी नाम के एक व्यक्ति के मकान का ताला तोड़कर अज्ञात चोरों के द्वारा करीब 4 लाख रुपए की ज्वैलरी और 60 हजार रुपए की नगदी चोरी कर ली गई है। चोरी की इस घटना को अंजाम देने वाले दो अज्ञात चोर पास लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गए है। जिसका एक वीडियो आज सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।
बता दे की डिफेंस कॉलोनी निवासी विकास त्यागी दो दिन पहले अपने मकान का ताला लगाकर अपने गांव गए थे। विकास त्यागी आज वापस लौटे तो उन्हें जानकारी मिली कि उनके मकान में चोरी हो चुकी है। जिसके बाद विकास त्यागी के द्वारा पुलिस को तहरीर देकर अज्ञात चोरों पर कार्यवाही की मांग की गई है। मकान का ताला तोड़कर लाखों की चोरी की घटना को अंजाम देने वाले दोनों चोर पास लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गए है। जिसका एक वीडियो आज सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।वीडियो में दिखाई दे रहा है कि एक मकान के बाहर एक बाइक नजर आ रही है। इसके साथ ही एक चोर दूसरे चोर की कमर पर चढ़कर मकान का ताला तोड़ने का प्रयास करता हुआ नजर आ रहा है। काफी देर प्रयास करने के बाद भी चोरों को कामयाबी नहीं मिलती है। जिसके बाद दोनों चोर अपनी बाइक को लेकर गली में दूर जाते हुए दिखाई दे रहे है। कुछ ही देर बाद बाइक को खड़ी कर दोनों चोर वापस लौटते हुए दिखाई देते है। जिसके बाद दोनों चोर फिर से मकान के ताले तोड़ने का प्रयास करते है। लेकिन इस बार दोनों चोरों को कामयाबी मिल जाती है और वह कुछ ही देर में मकान के दरवाजे का ताला तोड़ने में कामयाब हो जाते है। जिसके बाद दोनों चोर चुपके से मकान के अंदर चले जाते है। जिसके बाद मकान के दरवाजे को अंदर से बंद कर लेते है। जिसके बाद बड़े ही आराम से करीब चार लाख रुपए ज्वैलरी और 60 हजार रूपये की चोरी की घटना को अंजाम दिया जाता है। पीड़ित विकास त्यागी ने पुलिस से आरोपी चोरों पर कार्यवाही करने की मांग की है। पुलिस अब सीसीटीवी वीडियो के आधार पर चोरों की तलाश कर रही है।