
रुड़की की गंगनहर कोतवाली क्षेत्र के सालियर गांव के पास से आज सुबह सुनहरा निवासी मुन्ना नाम के एक ई रिक्शा चालक का शव बरामद हुआ है। मुन्ना दो दिन पहले ई-रिक्शा लेकर घर से निकला था। जो वापस घर नहीं पहुंचा। परिजनों ने मुन्ना की काफी तलाश की थी। लेकिन मुन्ना का कुछ भी पता नहीं चल पाया था। मुन्ना के शव को देख कर लगता है कि अज्ञात हत्यारे के द्वारा बेल्ट से गला दबाकर मुन्ना की हत्या की गई है।
बता दे की सुनहरा निवासी मुन्ना ई रिक्शा चलाकर अपने परिवार का गुजारा करता था। दिन पहले मुन्ना अपनी ई रिक्शा लेकर घर से निकला था। जिसके बाद आज मुन्ना का शव सालियर गांव के पास से बरामद हो गया है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मुन्ना के शव को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल भेज दिया है। जहां पर आज रविवार को करीब 12:00 बजे मुन्ना के परिजन भी पहुंच गए है। जिन्होंने आरोप लगाया कि मुन्ना की बेल्ट से गला घोंट कर हत्या की गई है। इसके साथ ही परिजनों का आरोप है की मुन्ना के शरीर पर ई-रिक्शा की बैटरी का तेजाब भी डाला गया है। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस के द्वारा अब हत्या करने वाले आरोपियों की तलाश की जा रही है।