
आज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद छात्र संघ रुड़की के विद्यार्थी सामान समारोह का आयोजन किया गया इस अवसर पर कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में हरिद्वार सांसद एवं पूर्व मुख्यमंत्री उत्तराखंड त्रिवेंद्र सिंह रावत पहुंचे, कार्यक्रम में पहुंचने पर उन्हें छात्र नेताओं द्वारा पगड़ी पहनकर एवं अंग वस्त्र प्रदान कर सम्मानित किया गया, इस अवसर पर साथ में आए भाजपा जिला अध्यक्ष शोभाराम प्रजापति, भाजपा नेता मयंक गुप्ता, जिला पंचायत अध्यक्ष किरण चौधरी रुड़की विधायक प्रदीप बत्रा आदि वरिष्ठ नेताओं को भी एवीबीपी के पदाधिकारीयो द्वारा सम्मानित किया गया इस अवसर पर संसद त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि आज एवीबीपी छात्र संघ रुड़की द्वारा आयोजित छात्र सम्मान समारोह में उपस्थित होने का सम्मान महसूस कर रहा हूँ। यह समारोह हमारे युवाओं की प्रतिभा और उपलब्धियों को सम्मानित करने का एक महत्वपूर्ण अवसर है।
भाजपा जिला अध्यक्ष शोभाराम प्रजापति ने कहा कि मैं आज यहाँ पर उपस्थित सभी छात्रों को सम्मानित करना चाहता हूँ जिन्होंने अपने जीवन में उत्कृष्टता प्राप्त की है। आपकी मेहनत और लगन ने आपको इस मुकाम तक पहुँचाया है, और मैं आपको इसके लिए बधाई देता हूँ।
डाटा प्रबंधन के प्रदेश संयोजक मयंक गुप्ता ने कहा कि छात्र जीवन एक महत्वपूर्ण अवस्था है, जिसमें हम अपने सपनों को पूरा करने के लिए तैयारी करते हैं। यह अवस्था हमें जीवन की चुनौतियों का सामना करने के लिए तैयार करती है, और हमें अपने लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए प्रेरित करती है।
रुड़की विधायक प्रदीप बत्रा ने कहा कि आप अपने सपनों को पूरा करने के लिए कभी हार न मानें। आप अपने लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए मेहनत और लगन से काम करें, और कभी भी अपने सपनों को छोड़ने के बारे में न सोचें।
जिला पंचायत अध्यक्ष किरण चौधरी ने कहा कि आज यहाँ पर उपस्थित शिक्षकों को भी सम्मानित करना चाहता हूँ जिन्होंने इन छात्रों को इस मुकाम तक पहुँचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। आपका मार्गदर्शन और समर्थन इन छात्रों के लिए बहुत महत्वपूर्ण है, और मैं आपको इसके लिए धन्यवाद देता हूँ।
दव कॉलेज के प्रधानाचार्य एमपी सिंह ने कहा कि आज का यह समारोह हमें याद दिलाता है कि हमारे युवा हमारे देश का भविष्य हैं। हमें उन्हें प्रेरित करना चाहिए, उन्हें समर्थन देना चाहिए, और उन्हें अपने सपनों को पूरा करने के लिए प्रोत्साहित करना चाहिए।
कार्यक्रम में उपस्थित रहने वालों में जिला महामंत्री अरविंद गौतम, भाजपा नेता पवन तोमर, जिला मंत्री सतीश सैनी, जिला मीडिया प्रभारी पंकज नंदा, चैरब जैन, जिला कोषाध्यक्ष नितिन गोयल, रोमा सैनी,दिनेश कौशिक ,रश्मि चौधरी, पार्षद विवेक चौधरी, योगी रोड, विक्रम गर्ग, सरदार नवनीत कालरा, नमन सचदेवा,सनी नारंग,अभिजीत पाल, जुनैद, दीपक पांडेय , गोविंद पाल, आदि एवी बीपी और भाजपा के पदाधिकारी गण एवं कार्यकर्ता स्थित रहे