भगवानपुर थाना क्षेत्र में पुहाना-इकबालपुर रोड पर शाकुंभरी फार्मेसी नाम के कॉलेज में माली का शव मिलने का मामला सामने आया है. मृतक माली की पहचान रामशंकर उम्र 55 वर्ष निवासी उन्नाव (यूपी) के रूप में हुई है. बताया जा रहा है कि मृतक व्यक्ति साल 2010 से कॉलेज में माली का काम करता था. शव को मोर्चरी में रखवा दिया गया है और परिजनों को मामले की जानकारी दे दी गई है.
फार्मेसी कॉलेज में मिला शव: कॉलेज के क्लर्क रचित जैन ने बताया कि प्रतिदिन की तरह मंगलवार की शाम को कॉलेज में पढ़ने वाले छात्र और स्टाफ अपने घर चले गए थे. माली रामशंकर कॉलेज में ही रहता था. स्टाफ आज सुबह कॉलेज पहुंचा तो रामशंकर (मृतक व्यक्ति) दिखाई नहीं दिया, जिसके बाद उन्होंने उसे उसके कमरे में जाकर देखा, तो रामशंकर बदहवास हालत में पड़ा हुआ मिला. इसके बाद 108 के माध्यम से माली को रुड़की सिविल अस्पताल पहुंचाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.