
हरिद्वार पुलिस जुड़वा बच्चियों की हत्या प्रकरण में कलयुगी माँ को गिरफ्तार किया है। बच्चियों के रोने से परेशान कलयुगी मां ने ही अपनी बच्चियों को मौत के घाट उतार दिया। शक न हो इसके लिए मृत अवस्था में हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था। बच्चियों के पिता की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया था।
बीती छह फरवरी को डिस्ट्रिक कंट्रोल रूम के माध्यम से कोतवाली नगर हरिद्वार से सूचना मेमो प्राप्त हुआ की दो जुड़वा लड़कियां मृत अवस्था में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।महेश सकलानी पुत्र रामदेव सकलानी निवासी ग्राम हवेली थाना चंम्बा टिहरी गढ़वाल हाल निवासी धीरवाली कोतवाली ज्वालापुर जनपद हरिद्वार के द्वारा अपनी बच्चियो की हत्या की आशंका जताते हुए मुकदमा पंजीकृत किया गया।
समाज में हलचल पैदा करने वाली घटना की गंभीरता को देखते हुए एसएसपी हरिद्वार प्रमेन्द्र सिंह डोबाल द्वारा प्रकरण के संबंध में एसपी सिटी से वार्ता की गई और सीओ ज्वालापुर को हर पहलू पर जाँच करते हुए घटना के सही अनावरण हेतु निर्देशित किया एवं काम कर रही टीमों से समय-समय पर स्वयं वार्ता की गई।
ज्वालापुर सर्किल पुलिस अधिकारियों द्वारा तत्काल घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण किया गया, वादी के घर के आसपास/पड़ोसियों/जान पहचान वाले अनेकों व्यक्तियों से गंभीरतापूर्वक पूछताछ की गई। आसपास के कैमरों को चैक किया गया। इन सबके उपरांत कई महत्वपूर्ण तथ्य पुलिस के संज्ञान में आए जैसे वादी की पत्नी शिवांगी का सुबह के समय दूध लेने जाने और घर वापस आने तक किसी भी व्यक्ति का घर में आना-जाना नहीं पाया गया।