पुरानी पेंशन बहाली राष्ट्रीय आंदोलन के बैनर तले पूरे देश में 25 फरवरी से 10 मार्च तक सांसदों को पुरानी पेंशन बहाली के ज्ञापन देने के अभियान के तहत जनपद हरिद्वार की कार्यकारिणी द्वारा उत्तराखंड से राज्यसभा सांसद डॉक्टर कल्पना सैनी के आवास पर पहुंचकर उन्हें ज्ञापन सौंपा । जिसमें कर्मचारियों को बुढ़ापे में सम्मान पूर्वक जीवन जीने के लिए पुरानी पेंशन को बहाल कर सामाजिक सुरक्षा देने की मांग की गई । राज्य सभा सांसद डॉ कल्पना सैनी द्वारा आश्वस्त किया गया कि पुरानी पेंशन की मांग को संसद में उठाया जाएगा । पुरानी पेंशन बहाली की मांग के समर्थन में माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रदेश कोषाध्यक्ष जितेंद्र पुंडीर जिलाध्यक्ष राजेश सैनी , शिक्षक प्रकोष्ठ के अध्यक्ष प्रदीप त्यागी उपस्थित रहे ।
पुरानी पेंशन बहाली उत्तराखंड के गढ़वाल मंडल के अध्यक्ष श्री विकास शर्मा द्वारा बताया गया कि केंद्र सरकार के साथ साथ हमारी उत्तराखंड सरकार भी अप्रैल 2025 से एनपीएस के साथ यूपीएस का विकल्प देने जा रही है जिसका हम विरोध करते है और सरकार से मांग करते है कि एनपीएस और यूपीएस के साथ-साथ सरकार ओपीएस का विकल्प भी कर्मचारियों को दें जिसकी मांग एनएमओपीएस लगातार करता आ रहा है । माध्यमिक शिक्षक संघ के जनपद अध्यक्ष राजेश सैनी द्वारा बताया गया कि यूपीएस में इतनी छुपी शर्तें लगाई गई है जिसके कारण कुछ कर्मचारियों को ही अंतिम वेतन की आधी पेंशन मिल सकेगी ।
जनपद प्रभारी सदाशिव भास्कर एवं जिलाध्यक्ष सुखदेव सैनी ने संयुक्त रूप से जानकारी दी कि एनपीएस एवं यूपीएस शेयर बाजार पर आधारित है और आप सभी को पता है कि विगत 5 माह से शेयर बाजार में लगातार गिरावट आने से देश के 75 लाख से अधिक शिक्षक एवं कर्मचारी अपने भविष्य की आर्थिक सामाजिक सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं । जिसके लिए पुरानी पेंशन ही एक विकल्प है । द्वारा बताया गया कि उनके वेतन से 10% होने वाली कटौती को सरकार द्वारा शेयर बाजार में लगाया गया है देश के शिक्षकों एवं कर्मचारियों को शेयर बाजार के लगातार गिरने से 95 लाख करोड का नुकसान हुआ है ।
इस अवसर पर जनपद उपाध्यक्ष शैलेंद्र गौड़ , जनपद मीडिया प्रभारी मनोज चंद्र, सचिन पंवार , जनपद कोषाध्यक्ष शिव कुमार पाल , नारसन के ब्लॉक अध्यक्ष ज्योतिराम , ब्लॉक मंत्री तेजवीर सैनी , ब्लॉकध्यक्ष लक्सर कुलदीप सिंह , रुड़की ब्लॉक अध्यक्ष सतेंद्र कुमार मंत्री राजीव शर्मा , नारायण दत्त शर्मा ,कंचन मल्होत्रा आदि शामिल रहे ।