हरिद्वारः पैगंबर मोहम्मद साहब को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले महंत यति नरसिंहानंद के खिलाफ विरोध प्रदर्शन में हेट स्पीच से जुड़ी नारेबाजी करने वालों पर पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है। लक्सर के सुल्तानपुर ज्वालापुर और रोशनाबाद क्षेत्र में कुछ प्रदर्शनकारियों ने “सर तन से जुदा” जैसे नारे लगाए।इनकी वीडियो वायरल होने पर पुलिस कप्तान प्रमेंद्र डोबाल के निर्देश पर अलग-अलग थाना कोतवाली में कुल चार मुकदमे दर्ज किए गए हैं। वीडियो के आधार पर नारे लगाने वालों की पहचान कराई जा रही हैसाथ ही कप्तान के निर्देश पर सोशल मीडिया पर कड़ी नजर रखी जा रही है। वहीं पुलिस कप्तान प्रर्मेंद्र डोबाल ने आमजन से शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की है। पूर्व में धर्म संसद के दौरान नफरती भाषण देने के मामले में जेल जा चुके गाजियाबाद के डासना मंदिर के महंत यति नरसिंहानंद ने एक बार फिर इस्लाम धर्म के पैगंबर मोहम्मद साहब को लेकर आपत्तिजनक और अपमानजनक बयान जारी किया है।
जिसका वीडियो वायरल होने पर देश भर में मुस्लिम समुदाय आक्रोशित है। यति के खिलाफ गाजियाबाद और आंध्र प्रदेश में मुकदमे दर्ज हो चुके हैं। जबकि गिरफ्तारी की मांग को लेकर देश भर में विरोध प्रदर्शन किया जा रहे हैं।