
रुड़की लोक निर्माण खण्ड रुड़की में इंटरलॉकिंग सड़क निर्माण को लेकर ठेकेदार ने निर्माण एजेंसी पर गंभीर आरोप लगाते हुए उच्चाधिकारियों से शिकायत की।
राज्य सरकार की अनुमति के किसी दूसरे स्थान पर नहीं ले जाया जा सकता। जबकि अधिकारियों व ठेकेदार की मिलीभगत से इसे साकेत में ले जाया गया। साथ ही यह भी आरोप लगाया कि सड़क के बेस पर पत्थर नहीं डाले जा रहे हैं और पुरानी ईंटों से निर्माण हो रहा है। पूरा मामला भ्रष्टाचार से जुड़ा है। विभाग के अधि कारियों की मिलीभगत के कारण ठेकेदार को जानबूझकर फायदा व सरकार को नुकसान पहुंचाया जा रहा है। यह कार्य किसकी शह पर चल रहा है, इसकी जांच होना नितांत आवश्यक है। उन्होंने कहा कि सड़क में सादी टाईल्स लगाई जा रही है,
जबकि यह टेंडर इंटरलॉकिंग कलर टाईल्स जयपुरी का है, और वही ईंटे इसमें लगनी चाहिए। बताया गया है कि एक आलाधिकारी अपने रिश्तेदारों को इस प्रकार के कार्य देकर स्वयं को तथा ठेकेदार को फायदा पहुंचाने का काम कर रहा है। वहीं ठेकेदार ने इस
संबंध में उच्चाधिकरियों से शिकायत करने की बात कही है। पूरा मामला तो जांच के बाद ही साफ हो सकेगा।
ठेकेदार बिजेन्द्र सिंह उर्फ टाटा ने मीडिया को दिये एक ब्यान में बताया कि लोनिवि खण्ड रुड़की द्वारा एक ■ टेंडर जयपुरी इंटरलॉकिंग कलर टाईल्स ■ लगाने के लिए नगर पालिका से सब्जी मण्डी चौक तक दिया था। इसे