दो साथियों ने पहले बैठकर शराब पी और उसके बाद दोनों में पैसों को लेकर विवाद हो गया। विवाद इतना बढा कि साथी ने ही बिसौली से अपने साथी पर कई वार कर उसकी निर्मम हत्या कर दी। हत्याकांड से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। हत्या के बाद से मृतक के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सिविल लाइन कोतवाली मुजफ्फरनगर उत्तर प्रदेश निवासी राजेश गुर्जर ने जनकपुरी में चारा काटने की मशीन लगा रखी है। रात्रि के समय सनी पांचाल उर्फ रजत और नीरज मलिक निवासी रामपुरी दोनों बैठकर शराब पी रहे थे। शराब पीने के दौरान दोनों में पैसे के लेनदेन को लेकर विवाद हो गया। बताया गया है कि दोनों के बीच विवाद इतना बढा कि नीरज मलिक ने बिसौली से सनी पर ताबड़तोड़ कई बार कर दिए। जिसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। मामला पूरे क्षेत्र में आग की तरह फैल गया। सूचना पर मौके पर पहुंची। सिविल लाइन कोतवाली पुलिस ने जांच पड़ताल के बाद शव को अपने कब्जे में लेते हुए उसका पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए सरकारी अस्पताल भिजवाया। मृतक के भाई सागर ने आरोपी साथी को नाम जड़ करते हुए हत्या का मुकदमा दर्ज कराया। पुलिस ने रात्रि में ही धरपकड़ कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।