रिर्पोटर, नन्दन राम आर्य
स्थान, लालकुआँ
लालकुआँ निकटवर्ती हल्द्वचौड चौकी इंचार्ज पर छात्र नेताओं के साथ मारपीट एंव अभद्रता तथा जाति सूचक शब्दों का इस्तेमाल किए जाने का मामला प्रकाश में आया है।जिसको लेकर पीड़ित दलित छात्र नेता सहित अन्य छात्र नेताओं में भारी आक्रोश है।सोमवार आक्रोशित छात्र नेताओं ने लालकुआँ पुलिस क्षेत्राधिकारी से मुलाकात कर न्याय की गुहार लगाई है। छात्र नेताओं ने पुलिस क्षेत्राधिकारी से मामले की निष्पक्ष जाँच कर दोषी चौकी इंचार्ज सहित अन्य पुलिसकर्मीयों के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है। साथ ही चेतावनी दी है कि यदि जल्द ही पूरे मामले की जांच कर कार्यवाही नही होती है तो कालेज के समस्त छात्र छात्राएं उग्र आन्दोलन करने को बाध्य होगें जिसकी समस्त जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी। इधर पुलिस क्षेत्राधिकारी दीपशिखा अग्रवाल ने आक्रोशित छात्र नेताओं को पूरे मामले की निष्पक्ष जाँच कर दोषियों के खिलाफ कार्यवाही का आश्वासन दिया है। वही छात्रों के साथ पुलिस द्वारा की गई मारपीट का विडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
बताते चले कि बीते 5 नंवबर को लालबहादुर शास्त्री राजकीय महाविद्यालय कालेज में चुनाव कराये जाने की मांग को लेकर छात्रों नेताओं द्वारा धरना प्रदर्शन किया जा रहा था जिसकी सूचना कालेज प्रशासन ने हल्दूचौड चौकी पुलिस को दी। आरोप है कि सूचना पाकर कालेज पहुँचीं पुलिस ने प्रदर्शन कर रहे छात्र नेताओं के साथ मारपीट और अभद्रता तथा जातिगत गालीगलौज शुरू कर दी। जिसके बाद पुलिस ने छात्र नेताओं को कोतवाली ले आई और उनके खिलाफ शांति भंग में कार्यवाही भी की। इधर पीड़ित छात्रों ने हल्दूचौड चौकी इंचार्ज पर मारपीट एंव अभद्रता तथा जातिगत गली गलौज करने के भी गम्भीर आरोप लगाते हुए नैनीताल वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को लिखित शिकायती पत्र देकर कार्यवाही की मांग की थी। वही छात्र नेताओं के साथ पुलिस द्वारा की गई मारपीट का विडियो तेजी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
इधर आक्रोशित छात्र नेताओं ने सोमवार को लालकुआँ पुलिस क्षेत्राधिकारी दीपशिखा अग्रवाल से मुलाकात कर घटना की निष्पक्ष जाँच कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
वही छात्रों का आरोप है कि चौकी इंचार्ज गौरव जोशी द्वारा छात्र नेता योगेश कुमार के साथ मारपीट तथा अभद्रता एवं जातिगत गालीगलौज का प्रयोग किया उन्होंने कहा कि इसका जब विरोध वह मौजूद छात्र नेताओं द्वारा पुलिस का किया गया तो अन्य पुलिसकर्मी ने उनके साथ मारपीट शुरू कर दी तथा गाला पकड़ कर खीचते हुए उन्हें कोतवाली लाकर उनका शान्तिभग में चलान कर दिया । उन्होंने कहा कि इस घटना को लेकर पूरे कालेज में छात्र छात्राओं में भारी आक्रोश है। उन्होंने कहा कि सभी छात्र नेताओं द्वारा पुलिस कप्तान को भी लिखित शिकायती पत्र दिया गया है जिसपर उनके द्वारा कार्यवाई का आश्वासन दिया है।तथा पूरे मामले की जांच लालकुआँ पुलिस क्षेत्राधिकारी को दी गई है।
उन्होंने कहा कि इस को लेकर आज कालेज के सभी छात्र नेताओं ने पुलिस क्षेत्राधिकारी से मुलाकात कर मामले की निष्पक्ष जाँच कर दोषी पुलिसकर्मी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। जिसपर उनके द्वारा उन्हें कार्यवाही का आश्वासन मिला है।
इधर पुलिस क्षेत्राधिकारी दीपशिखा अग्रवाल ने कहा कि एलबीएस कालेज के कुछ छात्र नेताओं ने उनसे मुलाकात कर हल्दूचौड चौकी इंचार्ज पर कार्यवाही को लेकर पत्र दिया है जिसपर उनके द्वारा पूरे मामले की निष्पक्ष जांच का आश्वासन दिया गया है। उन्होंने कहा कि मामले में जो भी सामने आयेगा उसके अनुसार कार्यवाही की जाएगी।
बाईट, योगेश कुमार पीड़ित छात्र नेता।
बाईट, धीरज कुमार छात्र नेता
बाईट, नेहा बोरा छात्र नेता।
बाईट, दीपशिखा अग्रवाल सीओ लालकुआँ।