रुड़की की गंगनहर कोतवाली क्षेत्र में बंधन बैंक के पास स्थित एक फर्जी अस्पताल में जहरीला पदार्थ खाने के बाद एक महिला की उपचार के दौरान मौत हो गई है महिला के पति का आरोप है कि उनकी पत्नी को सिविल अस्पताल में घूम रहे दलालों के द्वारा निजी अस्पताल में ले जाया गया जहां पर सही उपचार नहीं मिलने के कारण उसकी मौत हुई है
बता दे की गागलहेड़ी क्षेत्र के एक गांव निवासी एक महिला के द्वारा जहरीला पदार्थ खा लिया गया था इसके बाद महिला को उपचार के लिए सिविल अस्पताल लाया गया था आप है कि सिविल अस्पताल में घूम रहे दलाल महिला के साथ वाले लोगों को पहले बुला कर सिविल अस्पताल से एक फर्जी अस्पताल में ले गए जहां पर सही उपचार न मिलने के कारण महिला की मौत हो गई है दरअसल सिविल अस्पताल में बहुत से दलाल घूमते रहते हैं जो सिविल अस्पताल पहुंचने वाले मरीज को बहला फुसलाकर निजी अस्पतालों में ले जाते हैं और कमीशन के नाम पर अच्छी रकम पाते हैं ऐसे ही दलालों के कारण पहले भी कई महिलाओं और लोगों की जान जा चुकी है स्वास्थ्य विभाग के द्वारा कहीं अस्पतालों पर कार्यवाही की गई है लेकिन फर्जी अस्पताल फिर भी लोगों की जान से खिलवाड़ करने से बाज नहीं आते हैं इसी कारण आज गीता नाम की एक महिला की सही उपचार न मिलने के कारण मौत हो गई है इसके बाद महिला के पति ने अपने साथियों के साथ एक दलाल को सिविल अस्पताल में पकड़ लिया और पुलिस को सूचना दी पुलिस फिलहाल मामले की जांच कर रही है