जिला संयोजक विधि प्रकोष्ठ व प्रदेश अध्यक्ष मानवाधिकार ब्यूरो एडवोकेट नवीन कुमार जैन के तत्वावधान में तहसील कैम्प कार्यलय पर शहीद खुदीराम बोस जो 17 वर्ष की अल्पायु में स्वतंत्रता क्रांति में मुख्यतः भूमिका निभा फांसी पर चढ़ने वाले प्रथम युवा क्रांतिकारी के जयंती व संविधान सभा सदस्य देश के राष्ट्रपति अधिवक्ता डॉ राजेंद्र प्रसाद के जयंती वर्ष अवसर पर समस्त भाजपा कार्यकर्ताओं व अधिवक्ताओ आदि ने पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धाजंलि दी श्रद्धाजंलि देते हुए स्वतंत्रता क्रांतिकारी महापुरुष श्रद्ये राजेंद्र प्रसाद व संघर्ष शील बलिदानी वीर शहीद खुशीराम बोस अमर रहे व भारत माता की जय के जयकारे व देश के शहीद अमर रहे नारे लगाएं गए भाजपा नेता नवीन कुमार जैन ने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि शहीद खुदीराम बोस ने नोवी कक्षा की पढ़ाई छोड़ स्वदेशी आंदोलन में कूद पड़े थे उन्होंने भारत माता पर अत्याचार करने वाले ब्रिटिश साम्राज्य को ध्वस्त करने का संकल्प लें धैर्य साथ पहला बम विस्फोट किया था जिस जुर्म में शहीद खुदीराम बोस अल्पायु में भगवद गीता लेकर हँसते हँसते फांसी फंदे पर चढ़कर नया इतिहास रच गए थे साथ ही भारत रत्न डॉ राजेंद्र प्रसाद स्वत्रं भारतीय गणराज्य के प्रथम राष्ट्रपति थे उन्होंने देश के संविधान निर्माण में अहम भूमिका निभाई थी डॉ राजेंद्र प्रसाद की स्मृति में भारत सरकार ने अधिवक्ता दिवस मनाया था उन्हें सरकार ने उनके कार्यो अनुरूप भारत रत्न से नवाजा था स्वत्रं भारत के प्रथम राष्ट्रपति होने साथ ही सन 1947 के प्रथम मंत्रिमंडल में खाद्य व कृषि मंत्री का कार्यदायित्व भी निर्वहन किया था डॉ साहब को राजेंद्र बाबू भी कहा जाता था हमसब राष्ट्रभक्तो को ऐसे शहीद व संघर्षशील क्रांतिकारीयो को हमेशा स्मरण रख राष्ट्र की एकता व अखंडता को कायम रखते हुए भारत माता को नतमस्तक हो राष्ट्रसमर्पित रहे इस अवसर पर एडवोकेट नीलकमल शर्मा पूर्वी मंडल अध्यक्ष भाजपा महिला मोर्चा,पूर्व उपाध्यक्ष बार एशोसिएशन एड सुनील कुमार गोयल,जिलाध्यक्ष भारत रक्षा मंच सुरेंद्र कुमार,उपाध्यक्ष धुर्व सिंह, एड रामगोपाल शर्मा, आशीष पंडित, अभिनव गोयल,अरशद, सुशील कुमार, नसीम अहमद,ऋषिपाल बर्मन,मदन श्रीवास्तव, अनुज आत्रेय,सचिन गोंड़वाल, सुधीर चौधरी, सुनील सैनी, नरेश कुमार,राजेश वर्मा,मेनपाल,नीरज कपिल आदि मौजूद रहे।