रूडकी में आज कोर विश्वविद्यालय ने अपना 27 वाँ स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया। मुख्य अतिथि के तौर पर एम एन आई टी जयपुर के निर्देशक डॉ एन पी पद्य, डी एफ सी सी आई एल के प्रबंध निर्देशक प्रवीण कुमार उपस्थित रहे। कोर विश्वविधालय के अध्यक्ष जे सी जैन द्वारा समारोह का शुभारंभ स्वागत वाचन से
किया गया। डॉ अकुंश मित्तल द्वारा कोर विश्वविधालय की वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की गई। स्थापना दिवस के अवसर पर विभिन्न शोध कार्यो पर आधारित पुस्तक का विमोचन किया गया। चिकित्सा निर्देशक डॉ मनीष कुमार व कोर विश्वविद्यालय के अध्यक्ष द्वारा मुख्य अतिथियो को स्मृति चिन्ह भेंट कर उनका समान्न किया गया। साथ ही शैक्षणिक गैर शैक्षणिक शोधार्थियों एवं पूर्व छात्र छात्राओ को उनके उत्कृष्ठ योगदान के लिए सम्मानित किया गया। समारोह के अंत में उपाध्यक्ष श्रेयाशं जैन द्वारा सभी का आभार व्यक्त किया गया।