
रुड़की कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत आज श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर घाट मंगलवार को लक्ष्मी नारायण मंदिर में रोटरी क्लब तरफ से मंदिर में सुंदरकांड का पाठ वह पूजा वह गंगा आरती की गई लक्ष्मी मां और गंगा मां का आशीर्वाद लिया साथ ही साथ भंडारे का प्रसाद वितरण किया गया रोटरी क्लब की तरफ से कुछ ना कुछ किया
जाता है हर बार रोटरी क्लब सुर्खियों में बना रहता है रोटरी क्लब की तरफ से पंडित राम गोपाल पाराशर उपस्थित रहे भक्ति निधि
सुभाष सरीन कमलेश सरीन, सरिता गोयल सविता गोयल संगीता गोयल रीना नेथानी विनय शर्मा, प्रेम सरीन, संजीव सैनी वीरेंद्र जैन सर्वेश गोस्वामी, वीरेंद्र शर्मा, हर प्रकाश ,कला नीलम शर्मा आदि उपस्थित रहे