रुड़की कोतवाली क्षेत्र में नगर निगम के पास फलों की ठेली लगाने वाले दो पक्ष आपस में ही भिड़ते हुए नजर आए है। जिसके चलते दोनों पक्ष एक दूसरे पर जमकर लात घूंसे चलाते हुए दिखाई दिए है। इतना ही नहीं एक ठेली वाले ने कान्हापुर गांव निवासी आदिल नाम के एक युवक के सिर में तराजू का बाट मार दिया है। जिस कारण सिर फटने से आदिल घायल हो गया है।बता दे कि आज
मंगलवार को करीब 1:00 बजे नगर निगम के पास फलों की ठेली लगाने वाले कुछ लोगों के बीच किसी बात को लेकर कहा सुनी हो गई। कुछ ही देर में मामला इतना बढ़ा की दोनों पक्ष एक दूसरे के साथ गाली-गलौज करने लगे। इतना ही नहीं दोनों पक्षों के बीच मारपीट शुरू हो गई। जिसके चलते दोनों पक्षों के द्वारा एक दूसरे पर जमकर लात घूंसे चलाए गए है। जिसके बाद फलों की ठेली लगाने वाले ने आदिल नाम के एक युवक के सिर में तराजू का बाट मार दिया है। जिस कारण सिर फटने से आदिल घायल हो गया है। जिसको उपचार के लिए सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस मारपीट में दुसरे पक्ष का एक अन्य युवक भी घायल हुआ है।
दोनों पक्षों के बीच हो रही इस मारपीट का पास खड़े एक युवक ने एक वीडियो बना लिया है। जो आज सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। इस वीडियो में दोनों पक्ष एक दूसरे पर जमकर लात घूंसे चलाते हुए नजर आ रहे है। हालांकि आसपास के लोग उन्हें रोकने का प्रयास करते है। लेकिन दोनों पक्षों के लोग एक दूसरे के साथ लगातार मारपीट करते रहते है। इस मारपीट में एक पक्ष का आदिल और दूसरे पक्ष का एक अन्य युवक घायल हो गया है। जिसके बाद आदिल पक्ष के द्वारा रुड़की कोतवाली पहुंचकर पुलिस को तहरीर देकर आरोपियों पर कार्यवाही करने की मांग की गई है। एसपी देहात शेखर चंद्र सुयाल के द्वारा आज बातचीत में बताया गया मारपीट के इस मामले में पुलिस को तहरीर मिली है। पुलिस के द्वारा फिलहाल मामले की जांच की जा रही है।