रुड़की। सर्व समाज की महिलाओं के द्वारा करवा चौथ उत्सव धूमधाम से मनाया गया। विभिन्न प्रतियोगिताओं में महिलाओं ने भाग लिया और इनाम जीते। इसके साथ ही बुजुर्ग महिलाओं ने करवा चौथ का महत्व बताया
रामनगर चौक स्थित होटल में आयोजित कार्यक्रम में नगर के विभिन्न क्षेत्रों से सर्व समाज की महिलाओं ने करवा उत्सव मनाया। इस अवसर पर विभिन्न प्रकार के गेम जैसे म्यूजिकल चेयर, चम्मच से कॉइन उठाना, तंबोला आदि प्रतियोगिताओं में महिलाओं ने भाग लिया। इसके साथ ही अपनी रुचि के अनुसार कविताएं,डांस और गाने की प्रस्तुति दी। वहीं महिलाओं ने रैम्प वॉक कर फैशन के जलवे बिखेरे। मुख्य अतिथि मोनिका शर्मा ने कहा कि इस प्रकार के आयोजन समाजिक समरसता को आगे बढ़ाते हैं इसके साथ ही त्यौहार का आनंद भी कई गुना बढ़ जाता है। कार्यक्रम संयोजक संध्या अरोड़ा ने कहा कि कार्यक्रम में सर्वसमाज की महिलाओं को एक मंच पर लाने का कार्य किया है ताकि हमारी संस्कृति को आगे बढ़ाने का कार्य किया जा सके। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम में अन्य कार्यक्रमों के साथ करवाचौथ का महत्व भी बताया गया है। इस अवसर पर
आशा अग्रवाल, स्वीटी मोनिका सैनी, आंचल वर्मा, अनु, अंजली वर्मा, सिमरन कौर, मनीषा अग्रवाल, सोनिया, मीनाक्षी, बिन्दु वर्मा, सुरभि, ऋचा भाटिया, भारती बिष्ट,सीमा वर्मा, स्नेहा, पूजा राजपूत, मधु, तमन्ना आदि मौजूद रहे।