
रुड़की की भगवानपुर तहसील के बुग्गावाला थाना क्षेत्र के लालवाला खालसा गांव में वन्यजीवों के अवैध शिकार का मामला सामने आया है। जिसके चलते वन विभाग की टीम ने लाल वाला खालसा गांव निवासी खुर्शीद पुत्र शरीफ अहमद नाम के आरोपी के घर से राष्ट्रीय पक्षी मोर का कच्चा मांस और चीतल का पका हुआ मांस बरामद कर लिया है। जिसके बाद आरोपी खुर्शीद के खिलाफ भारतीय वन्यजीव संरक्षण अधिनियम के अंतर्गत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
बता दे की वन विभाग के उपप्रभागीय वन अधिकारी सुनील बलूनी को जानकारी मिली थी कि लालवाला खालसा गांव में कुछ लोगों के द्वारा मिलकर वन्यजीवों का अवैध तरीके से शिकार किया गया है। जानकारी यह भी मिली थी की अवैध तरीके से वन्यजीवों का शिकार करने के बाद यह आरोपी मांस को पका कर खाने का कार्य करते है। जिसके बाद वन विभाग की टीम के द्वारा खुर्शीद के घर पर छापा मारा गया। जहां से वन विभाग की टीम ने राष्ट्रीय पक्षी मोर का कच्चा मांस और चीतल का पका हुआ मांस बरामद कर लिया है। इतना ही नहीं वन विभाग की टीम ने आरोपी खुर्शीद को भी गिरफ्तार कर लिया है। इसके साथ ही वन विभाग की टीम के द्वारा खुर्शीद के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर खुर्शीद को आज जेल भी भेज दिया गया है। वन विभाग की टीम के द्वारा आज रविवार को करीब 5:00 बजे प्रेस नोट जारी कर मामले की जानकारी दी गई है।