रुड़की कोतवाली पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने शुक्रवार की देर शाम बहुजन समाज पार्टी के नेता योगेश प्रमुख पर लाठी डंडों से जानलेवा हमला करने वाले मंगलौर कोतवाली क्षेत्र के मखदूमपुर गांव निवासी सुमित पुत्र पप्पू और राजन पुत्र पप्पू नाम के दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। जिनके पास से पुलिस ने घटना में इस्तेमाल किए गए लाठी डंडे भी बरामद कर लिए है।
बता दे की पुरानी रंजिश को लेकर कुछ लोगों ने बेलडा गांव के पास योगेश प्रमुख पर लाठी डंडों से जानलेवा हमला कर दिया था। इस हमले में योगेश प्रमुख गंभीर रूप से घायल हो गए थे। जिनको उपचार के लिए हायर सेंटर रेफर किया गया था। घटना का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था। जिसमें आरोपी योगेश प्रमुख पर जानलेवा हमला करते हुए साफ नजर आ रहे थे। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया था। जिसके बाद पुलिस ने सुमित और राजन नाम के दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। जिनके पास से पुलिस ने घटना में इस्तेमाल किये गए लाठी डंडे भी बरामद कर लिए है।









