मुख्यमंत्री डॉक्टर निशंक ने वृक्षारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का किया संकलप
आज उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमेश पोखरियाल निशंक गुरुकुल नारसन बॉर्डर पहुंचे जहां भाजपा पदाधिकारी द्वारा उनका जोरदार स्वागत किया गया इस अवसर पर उन्होंने एक वृक्ष मां के नाम कार्यक्रम के अंतर्गत लखनौता चौराहा, सदोली धाम आश्रम, में वृक्षारोपण किया,
इसके उपरांत पूर्व मुख्यमंत्री एवं पूर्व सांसद हरिद्वार डॉ रमेश पोखरियाल निशंक ग्राम कुंजा बहादुरपुर पहुंचे जहां उन्होंने शहीद स्मारक के सौंदर्य करण का शिलान्यास किया इस अवसर पर उन्होंने कहा कि कुंजा बहादुरपुर वीरों की भूमि है, आज इस वीर भूमि स्मारक के सौंदर्य करण का शिलान्यास करके वह गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं, उन्होंने कहा कि कुंजा बहादुरपुर राजा विजय सिंह के पराक्रम की भूमि है उन्होंने बताया कि कुंजा बहादुरपुर के राजा विजय सिंह ने कभी ब्रिटिश शासन के आगे घुटने नहीं टेके, डॉ निशंक ने बताया कि राजा विजय सिंह ने कुंज बहादुर के लोगों से कहा था कि मुझे आप लोगों के पराक्रम पर पूर्ण विश्वास है और ब्रिटिश उपनिवेशवादी अब अधिक दिन तक भारत में नहीं टिक सकेंगे उन्होंने कहा था कि वीर कभी मरता नहीं है मां भारती की रक्षा अर्थ जो निछावर होता है वह सदा सदा के लिए अमर हो जाता है,इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष शोभाराम प्रजापति ने कहा कि केंद्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन और प्रदेश के मुखिया पुष्कर सिंह धामी के कुशल नेतृत्व में प्रदेश लगातार विकास की ओर अग्रसर है, भाजपा की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ अंतिम छोर पर बैठे व्यक्ति को भी मिल रहा है, इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष किरण चौधरी, झबरेड़ा नगर पंचायत अध्यक्ष चौधरी मानवेंद्र सिंह, जिला पंचायत सदस्य अशोक चौधरी,प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य पवन तोमर,भाजपा जिला महामंत्री अरविंद गौतम, जिला उपाध्यक्ष भीम सिंह , प्रदीप पाल,सूर्यवीर मलिक, नितिन गोयल मंडल अध्यक्ष सुदेश चौधरी, शहीद स्मारक के अध्यक्ष शिव कुमार,देवी सिंह राणा,राजकुमार कसाना,संदीप खटाना, मनोज मुंडलाना, आदि भाजपा पदाधिकारी गण एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे