
रिपोर्टर, नंदन राम आर्य
स्थान, लालकुआं
ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी के हल्द्वानी परिसर में पैरा बैडमिंटन खिलाड़ी एवं ग्राफिक एरा डीम्ड के एमबीए छात्र मनोज सरकार का जोरदार स्वागत किया गया। मनोज सरकार ने विश्वविद्यालय के छात्रों के साथ अपने जीवन के अनुभवों को साझा किया और उनके साथ बातचीत की।
उन्होंने छात्रों को प्रेरित करते हुए कहा कि जीवन में चुनौतियों का सामना करना पड़ता है लेकिन दृढ़ संकल्प और कड़ी मेहनत से हर लक्ष्य को प्राप्त किया जा सकता है।
ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी के निदेशक डॉक्टर मनीष कुमार बिष्ट ने उनका स्वागत करते हुए कहा कि उनका अनुभव छात्रों के लिए प्रेरणास्रोत होगा। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय का उद्देश्य छात्रों को न केवल शैक्षिक बल्कि व्यक्तिगत विकास के लिए भी प्रोत्साहित करना है। साथ ही कहा, ” मनोज सरकार एक प्रेरणा स्रोत हैं। हम उनके आगामी पैरालंपिक में सफलता की कामना करते हैं।”