महिला को परिवार ने मिलकर पीटा, घायल
रुड़की के आदर्शनगर निवासी है महिला, पुलिस ने पति को सिखाया सबक
पहले पति फिर सास और फिर जीजा ने कर दी महिला की पिटाई
एक महिला को पूरे परिवार ने मिलकर जमकर पीट दिया। इससे महिला बुरी तरह घायल हो गई। महिला ने सिविल लाइंस कोतवाली पुलिस से कार्रवाई की मांग की है। वहीं, कोतवाली पुलिस ने महिला के पति समेत पूरे परिवार को सबक सिखाया।
शनिवार को सिविल लाइंस कोतवाली में आदर्शनगर निवासी अपने दुधमुहे बच्चे को लेकर पहुंची। महिला के पैर में चप्पल भी नहीं थे। उसने कोतवाली में महिला पुलिस को बताया कि वह आदर्शनगर की रहने वाली है। सुबह के समय वह घर का काम कर रही थी। उसे अपने छोटे बच्चे को भी खुद ही संभालना पड़ता है। ऐसे में किसी बात को लेकर पति ने उसे बुलाया और दो मिनट की देरी होने पर उसकी जमकर धुनाई कर दी। यही नहीं, इसके बाद उसकी सास ने भी जमकर पीट दिया। जब उसने इसका विरोध जताया तो बीच में उसके जीजा भी आ गए और उसने भी महिला की पिटाई कर दी। इससे वह बुरी तरह घायल हो गई। रोते बिलखते महिला ने बताया कि आए दिन छोटी-छोटी बातों को लेकर उसके साथ मारपीट की जाती है। महिला की शिकायत पर पुलिस ने आदर्शनगर निवासी पूरे परिवार को कोतवाली बुला लिया। इस दौरान पुलिस ने महिला के पति को जमकर खरी-खोटी सुनाई। उसे खूब सबक सिखाया। वहीं कोतवाली पुलिस का कहना है कि मामले में जांच की जा रही है। इस मामले में जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।