नए वर्ष पर पुरानी पेंशन बहाली राष्ट्रीय आंदोलन NMOPS के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री चंद्रहास जी अपनी टीम सहित 01 जनवरी 2025 को हरिद्वार पहुंचे जिसमें प्रधानाचार्य कैप्टन किशन लाल, माध्यमिक शिक्षक संघ बिजनौर के जिलाध्यक्ष अध्यक्ष गयूर आसिफ , जिला विज्ञान समन्वयक बिजनौर सुधांशु वत्स , बिजनौर जनपद संगठन मंत्री, मनोज यादव जिला कोषाध्यक्ष , विनीत गहलोत ब्लॉक अध्यक्ष अटेवा भूपेंद्र पाल ब्लॉक उपाध्यक्ष करणवीर सिंह आदि का पुरानी पेंशन बहाली राष्ट्रीय आंदोलन NMOPS हरिद्वार टीम द्वारा फूल मालाओं से जोरदार स्वागत किया गया ।
राष्ट्रीय उपाध्यक्ष चंद्रहास द्वारा बताया गया कि 2025 में हम सभी संकल्प लेते है कि जब तक पुरानी पेंशन बहाल नहीं हो जाती तब तक पुरानी पेंशन बहाली राष्ट्रीय आंदोलन का संघर्ष जारी रहेगा । उनके द्वारा बताया गया कि जनपद हरिद्वार की टीम हमेशा सभी आंदोलनों में अग्रणी रही है । गढ़वाल मंडल अध्यक्ष विकास शर्मा जी ने जानकारी दी कि नए वर्ष में नए जोश के साथ मुद्दे को उठाया जाएगा ये वर्ष और आने वाला वर्ष हमारे लिए बहुत महत्वपूर्ण होने वाला है ।
जनपद अध्यक्ष सुखदेव सैनी ने कहा कि नए वर्ष के पहले दिन देव भूमि में पधारे राष्ट्रीय उपाध्यक्ष चंद्रहास जी को देव भूमि से विशेष लगाव है । उनका आगमन पुरानी पेंशन बहाली राष्ट्रीय आंदोलन NMOPS के कार्यकर्ताओं में नया जोश भरता है ।
जनपद प्रभारी सदाशिव भास्कर ने बताया कि पुरानी पेंशन बहाली राष्ट्रीय आंदोलन NMOPS के संघर्ष के कारण ही आज उनकी पहली सैलरी जी पी एफ कटकर आई है । जब तक सभी साथियों को पुरानी पेंशन का लाभ नहीं मिल जाएगा संघर्ष जारी रहेगा ।
इस अवसर गढ़वाल मंडल अध्यक्ष विकास कुमार शर्मा, जनपद अध्यक्ष सुखदेव सैनी, जिला मंत्री दीपक चौहान , जनपद प्रभारी सदाशिव भास्कर, महिला विंग अध्यक्ष रंजीत कौर , वरिष्ठ उपाध्यक्ष मनोज बरछीवाल , उपाध्यक्ष प्रतिभा सैनी , संगठन मंत्री कुलदीप सिंह , मीडिया प्रभारी श्रीमती राधा , ब्लॉक अध्यक्ष नारसन ज्योतिराम ,ब्लॉक अध्यक्ष महिलाविंग बहादराबाद सुनीता जोशी , उपाध्यक्ष ऋचा कत्याल एवं सिंचाई विभाग के साथ अनेक विभागों के कर्मचारी उपस्थित रहे ।