रुड़की की भगवानपुर तहसील क्षेत्र में पहाड़ों में हो रही बारिश के चलते सोलानी नदी अपने उफान पर आ गई है। जिस कारण सोलानी नदी और आसपास के खेतों में नदी का पानी भर गया है। जिस कारण किसानो की फैसले बर्बाद हो गई है।
बता दे की उत्तराखंड में पहाड़ों में लगातार बरसात हो रही है। जिस कारण बरसाती नदियां भी अपने उफान पर आ गई है। इसी के चलते सोलानी नदी भी अपने उफान पर आ गई है। जिस कारण सोलानी नदी में किसानों के द्वारा लगाई गई फैसले लगभग पूरी तरह से बर्बाद हो चुकी है। इसके साथ ही सोलानी नदी से लगे खेतों में भी पानी भर गया है। जिस कारण किसानों के खेतों की फैसले भी खराब हो गई है। इतना ही नहीं किसानों के द्वारा खेतों में लगाए गए पेड़ों को भी बरसात के पानी से काफी नुकसान पहुंचा है। अपने पशुओं को जंगल में चराने के लिए गए किसान भी नदी का जलस्तर बढ़ने पर पशुओं को सुरक्षित जगह पर ले जाते हुए नजर आए है। इसके साथ ही क्षेत्र के ग्रामीणों ने फसलों का नुकसान होने पर नाराजगी जताई है।