रुड़की के भगवानपुर थाना क्षेत्र के सिकरौढा गांव में वक्फ बोर्ड की भूमि पर खड़ी फसल को कुछ ग्रामीणों के द्वारा काट लिया गया है। जिसके बाद उत्तराखंड वक्फ बोर्ड के कनिष्ठ लिपिक अलीम खान के द्वारा पुलिस को तहरीर देकर आरोपियों पर कार्यवाही करने की मांग की गई है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर सिकरौढा गांव निवासी अमील, गुड्डू, गन्नी, शकील और शहीद नाम के पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
बता दे की सिकरौढा गांव में उत्तराखंड वक्फ बोर्ड की कृषि योग्य भूमि है। जिस पर कुछ ग्रामीणों के द्वारा फसल लगाई गई थी। कुछ समय पहले वक्फ बोर्ड के द्वारा इस फसल को नीलम किया जाना था। लेकिन नीलामी के दिन ही नीलामी को किसी कारण स्थगित कर दिया गया था। जिसके बाद कुछ ग्रामीणों के द्वारा वक्फ बोर्ड की इस भूमि से फसल को बिना अनुमति के काट लिया गया है। जिसके बाद उत्तराखंड वक्फ बोर्ड के कनिष्ठ लिपिक अलीम खान ने पुलिस को तहरीर देकर आरोपियों पर कार्यवाही करने की मांग की है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर सिकरौढा गाँव निवासी पांच आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस के द्वारा फिलहाल मामले की जांच की जा रही है।