
रुड़की की गंगनहर कोतवाली क्षेत्र के रामनगर में शनिवार की रात नकली दवाईयों की सूचना पर ड्रग कंट्रोल विभाग और एसटीएफ ने मिलकर एक मकान पर छाप मारा है। जहां से टीम ने भारी मात्रा में दवाईयों का कच्चा माल और 16200 टैबलेट बरामद की है। मकान में टीम को देवबंद निवासी मोहर्रम अली, रुड़की निवासी लोकेश गुलाटी और रुड़की निवासी नरेश धीमान नाम के तीन व्यक्ति भी मिले है। जिनसे पूछताछ की जा रही है।
बता दे की ड्रग कंट्रोल विभाग और एसटीएफ को सूचना मिली थी कि रामनगर में स्थित एक मकान में नकली दवाईयों का कारोबार किया जा रहा है। सूचना मिलते ही टीम के द्वारा छापा मारा गया। जहां से टीम के द्वारा 300 किलो दवाइयों का कच्चा माल 16200 टेबलेट बरामद की गई है। मकान में टीम को तीन व्यक्ति भी मिले है। जिन्होंने बताया कि उनके द्वारा यह दवाइयां आसपास के राज्यों में सप्लाई की जाती है। हालांकि दवाइयां सप्लाई करने का तीनों व्यक्ति कोई लाइसेंस नहीं दिखा पाए है। जिसके बाद ड्रग कंट्रोल विभाग की टीम ने दवाइयों के नमूने लेकर जांच के लिए लैब में भेज दिए है। जिसकी रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्यवाही की जाएगी। ड्रग कंट्रोल विभाग के द्वारा आज रविवार को करीब 2:00 बजे प्रेस नोट जारी कर इस कार्यवाही की जानकारी दी गई है।