
रुड़की की गंगनहर कोतवाली क्षेत्र के रामपुर में स्थित राजमहल होटल में चल रहे कैसीनो का पुलिस ने छापा मार कर खुलासा कर दिया है। पुलिस ने मौके से 8 महिलाएं और 24 पुरुषों को गिरफ्तार किया है। इसके साथ ही पुलिस के द्वारा मौके से 274000 रुपए के करीब की नगदी और 1900 कॉइन बरामद किए गए है।बता दे की पुलिस को सूचना मिली थी की राजमहल होटल में बहुत बड़ा जुए का अड्डा चलाया जा रहा है। जिसके बाद पुलिस के द्वारा राजमहल होटल में छापा मारा गया है। जिसके चलते पुलिस के द्वारा राजमहल होटल में चल रहे कैसीनो का खुलासा कर दिया गया है। इतना ही नहीं पुलिस के द्वारा मौके से 8 महिलाएं और 24 पुरुष गिरफ्तार किए गए है। जिनके पास से पुलिस के द्वारा 274000 की नगदी और 1900 कॉइन बरामद किए गए है। घटना के बाद होटल का स्वामी फरार होने में कामयाब हो गया है। पुलिस ने आज बातचीत में बताया कि फिलहाल होटल के स्वामी की तलाश की जा रही है।