
रुड़की के मंगलौर कोतवाली क्षेत्र के लिबरहेडी गांव में आज एक बहुत बड़ा हादसा टल गया है। लिबरहेडी गांव से आज एक बारात पाडली गेंदा जाने की तैयारी कर रही थी। आज दोपहर के समय घुड़चड़ी कार्यक्रम चल रहा था। जिसके चलते घोड़ा बोगी में काफी संख्या में बाराती बैठे थे। तभी घोडा बोगी विद्युत विभाग के काफी नीचे जा रही बिजली की लाइन की चपेट में आ गई। जिस कारण घोड़ा बोगी में करंट फैल गया। जिस कारण घोडा बोगी के दो घोड़ों की कुछ ही मिनट में करंट लगने से तड़प तड़प कर मौत हो गई है। करंट लगते ही घोड़ा बोगी में बैठे बारातियों ने कूद कर अपनी जान बचाई है।
बता दे की एक बारात आज लिबरहेडी गांव से पाडली गेंदा जाने की तैयारी कर रही थी। जिसके चलते गांव में बारात का घुड़चड़ी कार्यक्रम चल रहा था। इसी दौरान विद्युत विभाग की बिजली की लाइन काफी नीचे लटक रही थी। जिसकी चपेट में बारात की घोडा बोगी आ गई। जिस कारण घोड़ा बोगी में करंट फैल गया। करंट लगते ही बारातियों के द्वारा घोडा बोगी से कूद कर अपनी जान बचाई गई है। लेकिन घोडा बोगी के दो घोड़ों को ऐसा करंट लगा कि कुछ ही मिनट में दोनों घोड़ों की तड़प तड़प कर मौत हो गई है। स्थानीय लोगों ने बताया कि यहां पर बहुत बड़ा हादसा हो सकता था। जिस कारण कई लोगों की जान जा सकती थी। स्थानीय लोगों के द्वारा विद्युत विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाया गया है। जानकारी मिली है कि दो घोड़ो की मौत होने से घोडा बोगी के स्वामी का करीब ढाई लाख रुपए का नुकसान हो गया है। जिसके बाद अब ग्रामीण विद्युत विभाग से बिजली की लाइन की शिकायत करने की तैयारी कर रहे है।