रुड़की की गंगनहर कोतवाली पुलिस ने प्रीत विहार कॉलोनी में एक घर में घुसकर अलमारी का ताला तोड़कर नगदी और लाखों की ज्वैलरी की चोरी की घटना का खुलासा कर दिया है। इतना ही नहीं पुलिस ने चोरी करने वाले गाजियाबाद निवासी बावरिया गिरोह के अंकुश और काले नाम के दो चोरों को भी गिरफ्तार कर लिया है।
बता दे की प्रीत विहार कॉलोनी निवासी एकता मुयाल नाम की एक महिला ने पुलिस को तहरीर देकर बताया था कि अज्ञात चोरों के द्वारा उनके घर में घुसकर अलमारी का ताला तोड़कर नगदी और लाखों रुपए की ज्वैलरी चोरी कर ली गई है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया था। जिसके बाद पुलिस ने गंगनहर कोतवाली में आज घटना का खुलासा कर दिया है। पुलिस ने बताया कि चोरी करने वाले अंकुश और काले नाम के बावरिया गिरोह के दो चोरों को गिरफ्तार कर लिया गया है। जिनके पास से चोरी की गई 52000 की नगदी और लगभग पांच लाख रुपए की ज्वैलरी बरामद कर ली गई है। हालांकि इनके दो साथी अमित और नरेंद्र अभी भी फरार चल रहे है। एसपी देहात शेखर चन्द्र सुयाल ने आज बातचीत में बताया की पुलिस के द्वारा दोनों की तलाश की जा रही