पुलिस ने वाहन चोर गिरोह का किया खुलासा – तीन वाहन चोर गिरफ्तार – चोरी की दो कार और सात बाइक बरामद
रुड़की के गंगनहर कोतवाली पुलिस ने वाहन चोरी करने वाले गिरोह का खुलासा कर दिया है। जिसके चलते पुलिस के द्वारा वाहन चोरी करने वाले पनियाला रोड निवासी अजय पुत्र बीरपाल,मंगलौर कोतवाली क्षेत्र के थिथकी गांव निवासी फारूक फरीदी पुत्र इस्लाम अहमद और माधोपुर गांव निवासी मोहसिन पुत्र नसीम नाम के तीन वाहन चोरों को गिरफ्तार कर लिया है। इतना ही नहीं पुलिस ने वाहन चोरी की घटनाओं में शामिल एक नाबालिग किशोर को भी हिरासत में लिया है।
बता दे कि क्षेत्र में वाहन चोरी की घटना को लगातार चोरों के द्वारा अंजाम दिया जा रहा था। जिसके बाद पुलिस के द्वारा आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के जरिए चोरों की तलाश शुरू कर दी गई थी। जिसके बाद पुलिस के द्वारा वाहन चोरी करने वाले तीन चोरों को गिरफ्तार कर लिया गया है। इसके साथ ही पुलिस के द्वारा वाहन चोरी की घटना में शामिल एक नाबालिग किशोर को भी
वो हिरासत में लिया गया है। पुलिस के द्वारा इन चोरों से चोरी की गई दो कार और 7 बाइक बरामद की गई है। एसएसपी हरिद्वार प्रमेन्द्र डोभाल ने आज गंगनहर कोतवाली में मामले का खुलासा करते हुए बताया कि यह चोर वाहन चोरी करने के बाद सस्ते दामों में वाहन भेज दिया करते थे। इसके साथ ही नहीं बिकने वाले वाहन के पार्ट्स निकालकर बेचने का कार्य करते थे। पुलिस के द्वारा अब फरार हुए गिरोह के सदस्य रुड़की के सुभाष नगर निवासी देवांश रावत पुत्र महिपाल की तलाश की जा रही है