सोनिया सैनी
रूडकी एक स्वस्थ व्यक्ति बनना होगा और इसके लिए प्रतिदिन योगाभ्यास जरूरी है इसके द्वारा हम स्वस्थ मस्तिष्क और स्वस्थ शरीर बनाते हैं स्वस्थ होने पर ही हम हमारे युग उपलब्धियों का सही उपयोग करते हुये तभी हम अपने युग को स्वर्ग के समान बनाने में सफल होंगे इसी संबंध में सलेमपुर स्थित एक गार्डन में विशाल योग शिविर का आयोजन किया गया एक जून से 21 जून तक प्रतिदिन समय- सुबह 5:30 से 6:30 तक प्रतिदिन 21 जून तक रहेगा इस मोके पर
योगाचार्य राम कुमार चौहान मुख्य योग शिक्षक के रूप में योग कराएंगे राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रचार प्रमुख किसलय कुमार सैनी ने दीप प्रज्वलित कर और योगाचार्य राम कुमार चौहान को तिलक करके योग शिविर का शुभारंभ किया हाकम सिंह आर्य ने योग के विषय पर बोलते हुए बताया वर्तमान में योग को एक शारीरिक क्रिया समझा जा रहा है जबकि योग परमपिता परमात्मा को पाने का एक रास्ता है हमें अपने शरीर को स्वस्थ रखते हुए उस मंजिल को प्राप्त करना है जो भारत को विश्व गुरु बनाएगी स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क निवास करता है और स्वस्थ मस्तिष्क से समाज और राष्ट्र को सही दिशा दी जा सकती है इसी प्रक
किसलय कुमार ने भी योग के विषय में बताते हुए कहा कि सभी को प्रतिदिन योगाभ्यास करना चाहिए इस प्रकार के योग शिविर में ज्यादा से ज्यादा संख्या आए इसका हम सभी को प्रयास करना चाहिए और यह समाज के लिए बहुत ही सराहनीय कार्य है जो 21 दिन तक लोगों को योग करने को मिलेगा उन्होंने योगाचार्य राम कुमार चौहान की सराहना करते हुए कहा चौहान लगातार 4 वर्षों से योग शिविर का आयोजन कर रहे हैं जो एक सराहनीय कार्य है हम सभी को इनका सहयोग करना चाहिए इसी प्रकार योग शिविर में बच्चे बड़े और महिलाएं सभी उपस्थित रहे मुकेश चंद सैनी राहुल शर्मा, मनोज शर्मा अमरीश पाल आदि प्रमुख लोग मौजूद रहे महात्मा ज्योतिबा फुले शाखा राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सभी लोगों का इस योग शिविर में विशेष सहयोग रहा योगाचार्य राम कुमार चौहान ने योग शिविर लगाने में संघ के स्वयं सेवकों की महत्वपूर्ण भूमिका बताई उन्होंने संघ के लोगों को अपना प्रेरणास्रोत बताया और भविष्य में भी इसी प्रकार की योग शिविर लगाकर लोगों को स्वास्थ्य प्रदान करने के कार्य को आगे बढ़ाते रहना के लिए कहा इस मोके पर आर्य समाज के प्रबुद्ध व्यक्ति बृजपाल सिंह आर्य, निर्देशक जिला सहकारी बैंक, ज्ञान सिंह आर्य , महावीर सिंह कसाना , पूर्व प्रधानाचार्य एवं पूर्व प्रधान आर्य समाज, हाकम सिंह आर्य , आर्य उपप्रतिनिधि सभा हरिद्वार, (अरुण सैनी द्वारा समाचार को प्रकाशित किया गया)